Breaking News

जांजगीर-चांपा:-त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव 2019-20,,,जिला पंचायत सदस्य के चुनाव के लिए 18 अभ्यर्थियां ने नामांकन दाखिल…

सुनिल बर्मन@जांजगीर-चांपा(एचकेपी 24 न्यूज).त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव 2019-20 के तहत शुक्रवार 3 जनवरी को जिला पंचायत सदस्य के चुनाव हेतु कुल 18 अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन पत्र जमा किये गये। अभ्यर्थियों से नामांकन रिटर्निंग आफिसर एवं कलेक्टर श्री जनक प्रसाद पाठक और सहायक रिटर्निंग आफिसर एवं अतिरिक्त कलेक्टर श्रीमती लीना कोसम ने जमा किये। शुक्रवार 3 जनवरी को जिन अभ्यर्थियों द्वारा अपने नामांकन के पर्चे दाखिल किये गये उनमें सरस्वती कश्यप, शेखर चंदेल, योगेश वर्मा, भीषम लाल केंवट, गणेशराम साहू, अजय कुमार साहू, योगेश साहू, महादेव नेताम, संदीप यादव, अजीत साहू, लालबहादुर सिंह, रामबाई सिदार, हरिप्रिया वर्मा, इंद्रा बाई लहरे, गायत्री जाटवर, यनिता चन्द्रा, तुलसीदेवी साहू, सुकृता देवी चन्द्रा, चन्द्रदेव महंत, कमलकिशोर पटेल, जानकी देवी चौधरी शामिल है।

नामांकन की अंतिम तिथि 6 जनवरीः-

नामांकन पत्र 6 जनवरी सोमवार को दोपहर तीन बजे तक प्राप्त किये जाएंगे। 7 जनवरी को सुबह 10 बजे से पंच, सरपंच, जनपद और जिला पंचायत सदस्य पद हेतु दाखिल नामांकन पत्रों की संवीक्षा (जांच) की जाएगी। 9 जनवरी को दोपहर 3 बजे तक नामांकन पत्र वापस लिये जा सकेंगे। 9 जनवरी को ही 3 बजे के बाद उम्मीदवारों की सूची तैयार कर उन्हें चुनाव चिन्ह आबंटित किया जाएगा और चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन किया जाएगा।मतदान प्रथम चरण का 28 जनवरी, द्वितीय चरण 31 जनवरी और तृतीय चरण का मतदान तीन फरवरी को सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक संपन्न होगा। तीनों चरणों के मतदानों की मतगणना मतदान केन्द्रां में वोटिंग के तुरन्त बाद की जाएगी। खंड मुख्यालयों में मतगणना पहला चरण-29 जनवरी, दूसरा चरण- एक फरवरी और तीसरे चरण की 4 फरवरी को होगी।

सारणीकरण और चुनाव परिणाम की घोषणा खंड स्तर परः-

पंच, सरपंच और जनपद पंचायत सदस्य के मामले में प्रथम चरण की 30 जनवरी, द्वितीय चरण-2 फरवरी और तृतीय चरण की घोषणा 5 फरवरी को सुबह 9 बजे की जाएगी। जिला पंचायत सदस्यों के मामले में जिला मुख्यालय में प्रथम चरण की 31 जनवरी, द्वितीय चरण की 3 फरवरी और तृतीय चरण के चुनाव की सारणीकरण और चुनाव परिणाम की घोषणा 6 फरवरी को सुबह 10.30 बजे से की जाएगी।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

रायगढ़:-आवास दिवस के अवसर पर जनपद पंचायत रायगढ के ग्रामों में हुआ कार्यक्रम…

🔊 Listen to this रायगढ़(एचकेपी 24 न्यूज @सुनिल कुमार बर्मन)।आवास दिवस के अवसर पर जनपद …