Breaking News

जांजगीर-चांपा:-गुरु घासीदास की निकली राष्ट्रीय स्तर पर भव्य शोभा यात्रा,सात श्वेत ध्वज वाहक संतो ने की अगुवानी,,,झांकियों से दिया शिक्षा और आदर्शो का संदेश,पंथी एंव घूमर नृत्य रहा आकर्षण का केन्द्र…

सुनिल बर्मन@जांजगीर-चांपा(एचकेपी 24 न्यूज).गुरू घासीदास जयंती के अवसर पर राजधानी रायपुर में सात श्वेत वाहक संतों की अगुवाई में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जिसमे बाबा गुरुघासीदास जी के वंशज एवं सतनामी समाज के धर्मगुरु,आदेशक,निर्देशक गुरु बालदास के सुपुत्र-गुरु खुशवंत साहेब ,गुरु सौरभ साहेब रथ पर सवार होकर निकले थे। सात श्वेत ध्वजवाहक संतो की अगुवानी में लोगों ने जयकारे लगाते हुए सपरिवार शामिल हुए। गुरु बाबा की शिक्षा और आदर्शों का संदेश देती झांकिया,पंथी,और घूमर नृत्य आकर्षण के केंद्र थे। शोभायात्रा के दौरान लोग आमापारा स्थित जैत खाम के पास एकत्रित हुए। सबसे पहले आमापारा स्थित जैत खाम की पूजा अर्चना कर मंगल आरती की गई। सफेद ध्वज लहराते हुए आकर्षक झांकिया , पंथी नर्तक दल,बैंड बाजे,धुमाल पार्टी के साथ बच्चे,युवा , महिलाएं,बुजुर्गों व सतनाम सेना की टोलियां जय जय सतनाम ,18 दिसम्बर अमर रहे जयघोष करते हुए सुभाष स्टेडियम पहुंचे। जहां आम सभा व प्रसाद वितरित की गयी।शोभायात्रा के दौरान अनेक संगठनों ने पुष्पवर्षा,फल व मिष्ठान वितरित कर स्वागत किया। वहीं झांकियों में गुरु घासीदास की तस्वीरें,उपदेश मनखे मनखे एक सामन,नशा पान मत करो,स्त्री को माता मानो,दोपहर को हल मत जोतो , सत्य ही मानव का आभूषण है जैसे संदेशों से सजाया गया था।शोभायात्रा में सतनामी सामाज के धर्मगुरु युवराज गुरु खुशवन्त साहेब व सौरभ साहेब बग्गी में सवार होकर शोभायात्रा का मान बढ़ाए।शोभायात्रा आमापारा से प्रारंभ होकर आजाद चौक, कंकालीपारा,पुरानी बस्ती, बूढ़ापारा,इंडोर स्टेडियम होते हुए महिला थाना चौक, ओसीएम चौक होते हुए गुरुघासीदास चौक(घड़ी चौक) में समापन हुआ.इस शोभायात्रा में समाज तथा सर्वसमाज के लोग एंव एल.एल कोशले,अश्वनी बबलू,नोहर सतनामी,के.पी खाण्डे,बलराम सतनामी,देवराज सतनामी,श्रीराम पप्पू बघेल,महेश्वर बघेल,राजेश्वर बघेल,नीरज कश्यप, दिवाकर,शुखचन्द सतनामी,भोला सतनामी,देवदिवान कुर्रे उतीत भारद्वाज,एवं अनेक जिलों/राज्यों से आये हुए राजमहन्त,भंडारी,सतिदार, अतगवा महंत,सहित कई हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

रायगढ़:-आवास दिवस के अवसर पर जनपद पंचायत रायगढ के ग्रामों में हुआ कार्यक्रम…

🔊 Listen to this रायगढ़(एचकेपी 24 न्यूज @सुनिल कुमार बर्मन)।आवास दिवस के अवसर पर जनपद …