Breaking News

रायपुर :-छत्तीसगढ़ में जनगणना 2021 का कार्य मोबाईल ऐप के माध्यम से होगा,,,16वीं जनगणना के लिए प्रारंभिक तैयारियां शुरू…

सुनिल बर्मन@रायपुर(एचकेपी 24 न्यूज).भारत के जनसंख्या की 16वीं जनगणना का कार्य वर्ष 2021 में किया जाना है। इसकी प्रारंभिक तैयारियां छत्तीसगढ़ में शुरू कर दी गई है। आज यहां मंत्रालय महानदी भवन में मुख्य सचिव श्री आर.पी. मण्डल ने जनगणना वर्ष 2021 के प्रभावी क्रियान्वयन और डाटा संकलन के लिए गठित अंतर्विभागीय समिति की बैठक ली। मुख्य सचिव श्री आर.पी. मण्डल ने कहा है कि जनगणना के कार्य में पारदर्शिता और सही तरीके से जानकारी के संकलन के लिए राज्य में जनगणना 2021 का संपूर्ण कार्य मोबाईल ऐप के माध्यम से संपादित कराया जाएगा। जानकारियों का संकलन ऑनलाईन और ऑफलाईन दोनों तरीकों से किया जा सकेगा। जनगणना की तैयारियों के संबंध में जनवरी माह में संभाग आयुक्तों एवं कलेक्टरों को वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जानकारी दी जाएगी। जनवरी माह में ही कलेक्टरों को जनगणना कार्य हेतु प्रशिक्षण दिया जाएगा। श्री मण्डल ने भारत सरकार के रजिस्ट्रार जनरल को विशेष रूप से बस्तर क्षेत्र का दौरा करने और वहां के जरूरत के हिसाब से जनगणना कार्य के लिए कार्ययोजना बनाने आमंत्रित किया है।बैठक में निदेशक जनगणना श्री रजत कुमार ने जानकारी दी कि जनगणना 2021 के लिए कुल 62 हजार कर्मियों की तैनाती की जाएगी। प्रगणक द्वारा स्वयं के मोबाईल का उपयोग करके मोबाईल ऐप के माध्यम से जनगणना का कार्य किया जाएगा। मोबाईल के माध्यम से जनगणना के कार्य करने वाले प्रगणकों को 25 हजार और पेपर पर कार्य करने वाले प्रगणकों को 17 हजार रूपए मानदेय के रूप में दिया जाएगा। मोबाईल ऐप से जनगणना का कार्य संपादित होने से जनगणना संबंधी आंकड़े शीघ्रता से जारी किए जा सकेंगे। राज्य के अंदरूनी एवं कमजोर नेट कनेक्टिविटी वाले क्षेत्रों में ऑफलाईन जानकारी का संकलन किया जाएगा।श्री रजत कुमार ने बताया कि राज्य में जनगणना 2021 के प्रथम चरण में 25 अप्रैल से 10 जून 2020 तक मकानों की गणना की जाएगी और उन्हें सूचीबद्ध किया जाएगा। जनगणना के संपूर्ण कार्य का पर्यवेक्षण वेब पोर्टल के माध्यम से किया जाएगा। राजस्व विभाग और पंचायत विभाग के अधिकारियों को नोडल के रूप में नियुक्त किया जाएगा। नोडल अधिकारी तहसील और गांव के मानचित्र का निर्धारण करेंगे और गांवों की मास्टर डायरेक्टरी के रूप में जानकारियों का संकलन करेंगे। बैठक में भारत सरकार के रजिस्ट्रार जनरल श्री विवेक जोशी ने वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जनगणना कार्य के क्रियान्वयन के लिए आवश्यक जानकारी एवं दिशा निर्देश दिए। बैठक में प्रमुख सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास श्री सुब्रत साहू, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री सचिवालय श्री गौरव द्विवेदी, प्रमुख सचिव एवं महानिदेशक छत्तीसगढ़ प्रशासन आकादमी श्रीमती रेणु पिल्ले, सचिव राजस्व श्री सुबोध सिंह, सचिव वित्त सुश्री शहला निगार, सचिव नगरीय प्रशासन सुश्री अलरमेल मंगई डी., सचिव आर्थिक एवं सांख्यिकी श्री आर.प्रसन्ना उपस्थित थे।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

सक्ती:- डूमरपारा (बाराद्वार)हल्का पटवारी का मुख्यालय में निवास नहीं करने,कार्यालय आना-जाना करने का निर्धारित समय नही होने,सामान्य काम के लिए लोगों को 15-15/20-20 दिनो तक आज जाऊंगा कल जाऊंगा कार्यालय करके लोगों को घूमाने,मोबाईल कॉल से संपर्क करने पर आज बहुंत बीजी हूं कल देखता हूं परसों देखता हूं बोल कर लोगों को कार्यालय का चक्कर कटवा कर परेशान करने वाला पटवारी के खिलाफ जनहित का दृष्टिकोण से नियमानुसार उचित कार्यवाही कर पटवारी का मनमानी कार्य शैली में सुधार करवाने एवं मुख्यालय में निवास कराने सुनिश्चित करवाने नियमानुसार उचित कार्यवाही करने हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन (रजिस्टर्ड) के अध्यक्ष सुनिल कुमार बर्मन ने कलेक्टर एवं एसडीएम को लिखा पत्र…

🔊 Listen to this सक्ती(एचकेपी 24 न्यूज)।डूमरपारा (बाराद्वार)हल्का पटवारी का मुख्यालय में निवास नहीं करने,कार्यालय …