सुनिल बर्मन@जांजगीर-चांपा(एचकेपी 24 न्यूज).चांपा अनुविभाग के अंतर्गत धान खरीदी केन्द्र सोंठी और सिवनी में धान की सुरक्षा के लिए ड्रेनेज सिस्टम की व्यवस्था नहीं करने पर समिति प्रबंधक और धान खरीदी केन्द्र प्रभारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। कलेक्टर श्री जनक प्रसाद पाठक एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व चाम्पा के निर्देशानुसार सोमवार को सतर्कता दल बम्हनीडीह से नायब तहसीलदार बम्हनीडीह खाद्य निरीक्षक की संयुक्त दल द्वारा राजस्व अनुविभाग चाम्पा के अन्तर्गत धान खरीदी केंद्र चाम्पा, सिवनी, अफरीद, अमरुवा, सारागाँव, सोठी, झर्रा, (भँवरेली) का निरीक्षण किया गया। इस दौरान धान खरीदी केंद्र सोठी एवं सिवनी मे डेनेज की व्यवस्था नहीं होने के कारण समिति प्रबंधक एवं धान खरीदी केन्द्र प्रभारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। इसी प्रकार धान खरीदी केंद्र सारागाँव मे समिति प्रभारी एवं ऑपरेटर अनुपस्थित पाये गये इन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। धान खरीदी केंद्र झर्रा (भँवरेली) मे कृषक लतेल पिता दुखीराम द्वारा तौलाकर रखा गया 40 क्विंटल धान की गुणवत्ता अमानक पाया गया। धान में नमी की मात्रा 17 से अधिक पाया गया। जिसका टोकन तत्काल निरस्त करवाते हुये सम्बन्धित प्रभारी एवं प्रबंधक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। सोमवार को किये गये निरीक्षण में धान खरीदी से संबंधित जिन कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। उनमें सिवनी के संस्था प्रबंधक, ललित देवांगन, धान खरीदी प्रभारी श्यामसुंदर राठौर, धान उपार्जन केन्द्र सोंठी के संस्था प्रबंधक शत्रुहन पटेल, धान खरीदी प्रभारी बालेश्वर साहू और धान उपार्जन केन्द्र सारागांव के खरीदी प्रभारी उमाशंकर चंद्रा और कम्प्यूटर आपरेटर कोमल कंवर शामिल है।
Check Also
सक्ती:- डूमरपारा (बाराद्वार)हल्का पटवारी का मुख्यालय में निवास नहीं करने,कार्यालय आना-जाना करने का निर्धारित समय नही होने,सामान्य काम के लिए लोगों को 15-15/20-20 दिनो तक आज जाऊंगा कल जाऊंगा कार्यालय करके लोगों को घूमाने,मोबाईल कॉल से संपर्क करने पर आज बहुंत बीजी हूं कल देखता हूं परसों देखता हूं बोल कर लोगों को कार्यालय का चक्कर कटवा कर परेशान करने वाला पटवारी के खिलाफ जनहित का दृष्टिकोण से नियमानुसार उचित कार्यवाही कर पटवारी का मनमानी कार्य शैली में सुधार करवाने एवं मुख्यालय में निवास कराने सुनिश्चित करवाने नियमानुसार उचित कार्यवाही करने हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन (रजिस्टर्ड) के अध्यक्ष सुनिल कुमार बर्मन ने कलेक्टर एवं एसडीएम को लिखा पत्र…
🔊 Listen to this सक्ती(एचकेपी 24 न्यूज)।डूमरपारा (बाराद्वार)हल्का पटवारी का मुख्यालय में निवास नहीं करने,कार्यालय …
HKP24News Online News Portal