सुनिल बर्मन@जांजगीर-चांपा(एचकेपी 24 न्यूज).कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जनक प्रसाद पाठक के मार्गदर्शन मंे आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में जिले के सभी नगरीय निकायो के रिटर्निंग आफिसर व सहायक आफिसर की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में उप जिला निर्वाच अधिकारी श्री सचिन भूतड़ा, अपर कलेक्टर श्रीमती लीना कोसम, जिला पंचायत सीईओ श्री तीर्थराज अग्रवाल भी उपस्थित थे।उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान दलों के रेण्डमाईजेशन, मतदान दलोें के परिवहन व प्रशिक्षण व्यवस्था, सुरक्षा बलो की तैनाती के संबंध में राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों से अवगत कराया। इसी प्रकार मतदान सामाग्री के वितरण एवं मतदान पूरा होने के पश्चात मतदान सामाग्री वापसी के संबंध में निर्देश दिए। श्री सचिन भूतड़ा ने कहा कि मतदाता जागरूकता कार्यक्रम ‘‘जाबो कार्यक्रम‘‘ के तहत सभी निकायो में मतपेटी और मतदान प्रक्रिया के प्रदर्शन के लिए कैंप का आयोजन किया जाना है। कैंप के तिथि व स्थान का स्थानीय स्तर पर प्रचार करने को कहा गया है। इसी प्रकार मतगणना स्थल की तैयारी, मतदान दलो के प्रशिक्षण एवं सुरक्षा में लगे पुलिस कर्मियों को निर्वाचन कत्र्तव्य मतपत्र जारी करने के संबंध में राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों से अवगत कराया गया। बैठक में बताया गया कि मतदाताओं के सहयोग के लिए सहायता केन्द्र संचालित किया जाएगा। मतदान केन्द्रवार मतपत्रों को जमाना और समस्त मतदान सामाग्रियों की कीट तैयार करने के संबंध में निर्देश दिए। मतदान पश्चात स्ट्रांग रूम को सील करना एवं सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में जानकारी दी गयी।
Check Also
रायगढ़:-आवास दिवस के अवसर पर जनपद पंचायत रायगढ के ग्रामों में हुआ कार्यक्रम…
🔊 Listen to this रायगढ़(एचकेपी 24 न्यूज @सुनिल कुमार बर्मन)।आवास दिवस के अवसर पर जनपद …