सुनिल बर्मन@जशपुर(एचकेपी 24 न्यूज).जिला में शराब के साथ स्कूली बच्चियों की तस्वीर वायरल हो गई। बुधवार को शहर के कई वॉट्सग्रुप और फेसबुक पर यह तस्वीर नजर आई। इसमें चट्टान पर बैठकर कुछ नाबलिग छात्राओं ने शराब के गिलास को हाथ में लेकर तस्वीर खींचवाई है।पास ही कुछ नमकीन और शराब की बोतल भी तस्वीर में दिख रही है।इस तस्वीर की पड़ताल की गयी।तब पड़ताल में पता चला कि यह तस्वीर दुलदुला ब्लॉक के सरकारी स्कूल की बच्चियों की है। यह तस्वीर हाईस्कूल करडेगा की छात्राओं की निकली।तस्वीर नवंबर माह में ली गई थी। बताया जाता है कि छात्राओं ने खुद हाथ में शराब की ग्लास लिए तस्वीर खिंचवाई, बाद में किसी ने इस तस्वीर को वायरल कर दिया। इस तस्वीर के बारे में स्कूल के प्राचार्य को पूरी जानकारी थी। मगर उन्होंने इस मामले को दबा लिया था। मामले की जानकारी मिलने पर जिला शिक्षा अधिकारी एएन कुजूर ने प्राचार्य को फटकार लगाते हुए इस बारे में पूछा। प्राचार्य ने बताया कि इस मामले में बच्ची के परिजनों को बुलाकर समझाईश दी गई थी। डीईओ दोबारा इस तहर की घटना न हो पाए इसके निर्देश प्राचार्य को भी दिए।
Check Also
रायगढ़:-आवास दिवस के अवसर पर जनपद पंचायत रायगढ के ग्रामों में हुआ कार्यक्रम…
🔊 Listen to this रायगढ़(एचकेपी 24 न्यूज @सुनिल कुमार बर्मन)।आवास दिवस के अवसर पर जनपद …