सुनिल बर्मन@रायपुर(एचकेपी 24 न्यूज).राज्य शासन द्वारा बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए राज्य स्तरीय आंकलन परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। इस आंकलन परीक्षा के आकस्मिक निरीक्षण के लिए अधिकारियों को तैयार किया गया है। लोक शिक्षण विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार अपर संचालक श्री आर.एस.सिंह और सहायक संचालक श्री मनोज नायर को जांजगीर, संयुक्त संचालक श्री आर.एन.सिंह को रायपुर, संयुक्त संचालक श्री के.सी. काबरा को दुर्ग, उप संचालक श्री जे.पी.रथ को बेमेतरा, उप संचालक श्री अंजाम्बर सिंह नेताम को महासमुंद, उप संचालक श्री भोपाल तांण्डेय को बलौदाबाजार, सहायक संचालक श्री अशोक नारायण बंजारा को कांकेर, सहायक संचालक श्री एम.के. रघुवंशी को धमतरी, सहायक संचालक श्रीमती उषा कार्नवार और श्रीमती मृदला चन्द्राकर को राजनांदगांव, सहायक संचालक श्री आर.के. त्रिपाठी को गरियाबंद और सहायक संचालक श्री श्री हरीश वरू को बालोद जिले के लिए निरीक्षण अधिकारी बनाया गया है। इन सभी निरीक्षण अधिकारियों के द्वारा कम से कम पांच विद्यालयों और एक अनुदान प्राप्त विद्यालय एवं आर.टी.ई. नार्म्स के अंतर्गत निःशुल्क प्रवेश देने वाले एक अशासकीय विद्यालय का अनिवार्य रूप से निरीक्षण करना सुनिश्चित किया गया है।
Check Also
रायगढ़:-आवास दिवस के अवसर पर जनपद पंचायत रायगढ के ग्रामों में हुआ कार्यक्रम…
🔊 Listen to this रायगढ़(एचकेपी 24 न्यूज @सुनिल कुमार बर्मन)।आवास दिवस के अवसर पर जनपद …