सुनिल बर्मन@मुंगेली (एचकेपी 24 न्यूज).जिले में शासकीय स्कूलों में बच्चों की पढ़ाई में गुणवत्ता लाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में शिक्षकों की उपस्थिति के साथ ही शाला में आवश्यक व्यवस्था और बच्चों की पढ़ाई लिखाई के इंतजाम का निरीक्षण किया जा रहा है।कलेक्टर के निर्देश पर जिले के सभी शासकीय स्कूलों का औचक निरीक्षण किया जा रहा है। इसी सिलसिले में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चकरभाठा एवं भालापुर में आकस्मिक निरीक्षण के दौरान 16 शिक्षक तथा अन्य कर्मचारी अनपस्थित पाए गए। इन सभी को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।जिला शिक्षा अधिकारी ने कल 10 दिसम्बर को मुंगेली के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चकरभाठा एवं भालापुर का आकस्मिक निरीक्षण करने पहुंचे तब वहां कोई भी शिक्षक उपस्थित नहीं था। चकरभाठा विद्यालय के प्राचार्य श्री किशनुराम लहरे, व्याख्याता श्री एस.एल. पंकज, व्याख्याता पंचायत श्री गनपत दास घृतलहरे, व्याख्याता एल.बी. श्री अमरचंद बर्मन, श्री राजेंद्र सिंह क्षत्री, श्री आशीष ठाकुर, श्री रवि कुमार देवांगन, श्री फणेन्द्र राय, श्रीमती उर्मिला देवांगन, श्री विकास नाथ जोगी, व्याख्याता पंचायत श्री निलय कुमार गुप्ता, व्यायाम शिक्षक श्री कपिल कुमार, सहायक ग्रेड-02 श्री जगमोहन दास मानिकपुरी, ग्रंथपाल श्री पी.डी. घृतलहरे विद्यालय में अनुपस्थित पाये गये। प्राचार्य एवं अनुपस्थित शिक्षकों के द्वारा किसी प्रकार का अवकाश संबंधी आवेदन या इस संबंध में सूचना नहीं दी गई थी। इसी प्रकार भालापुर में व्याख्याता श्री जी.आर. खाण्डे, श्री के.डी. जांगड़े, श्रीमती वाय नायक, सहा. शिक्षक विज्ञान श्री बी.आर. सोनवानी एवं सहायक ग्रेड-02 श्री एम.पी. सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
Check Also
रायगढ़:-आवास दिवस के अवसर पर जनपद पंचायत रायगढ के ग्रामों में हुआ कार्यक्रम…
🔊 Listen to this रायगढ़(एचकेपी 24 न्यूज @सुनिल कुमार बर्मन)।आवास दिवस के अवसर पर जनपद …