सुनिल बर्मन@जांजगीर-चांपा(एचकेपी 24 न्यूज). कलेक्टर श्री जनक प्रसाद पाठक ने 10 दिसम्बर को पैरादान दिवस के मौके पर ग्राम पंचायत अमोरा, पचरी एवं पकरिया झूलन में बने गौठानों का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने किसानों, ग्रामीणों एवं स्व-सहायता समूहों की महिलाओं से चर्चा करते हुए कहा कि गौठान में ही आजीविका संवर्धन गतिविधियों पर जोर दिया जाएगा, जिससे गांव में ही स्वरोजगार के साधन उपलब्ध हो सकेंगे। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तीर्थराज अग्रवाल सहित विभिन्न विभागों के नोडल अधिकारी मौजूद थे। कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ ने पैरादान करने वाले किसानों को पुष्पमाला पहना कर सम्मान किया। सुराजी गांव योजना के तहत नरवा, गरूवा, घुरूवा एवं बारी के अंतर्गत निर्मित गौठानों में 10 दिसम्बर को पैरादान दिवस मनाया गया। कलेक्टर श्री पाठक ने इस मौके पर कहा कि जिस तरह से आज किसानों, ग्रामीणों एवं स्व-सहायता समूहों ने अपने खेतों से लाकर गौठानों में पैरा दान स्वप्रेरित होकर किया है, इससे गौठानों में गायों के लिए पर्याप्त पैरा की व्यवस्था हो जायेगी। उन्होंने चर्चा करते हुए कहा कि स्व सहायता समूह को जैविक खाद, अगरबत्ती, मोमबत्ती, बागवानी, सब्जी बाड़ी, चारागाह आदि बनाने के लिए प्रेरित किया जायेगा। इसके अलावा गोबर से कंडे, गमले, दिया आदि बनाने का काम भी किया जायेगा, जिससे गौठान के आसपास ही ग्रामीणों को रोजगार मिल सकेगा। उन्होंने सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, उपसंचालक कृषि, उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाएं, समस्त जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी, गौठान संचालन समिति सदस्यों को गौठानों का सतत निरीक्षण करने के लिए कहा। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ ने कहा कि धान की फसल कटने के बाद खेतों में पड़े पैरे को एकत्रित कर उसे गौठान में दान करें। साथ ही पारम्परिक साधनों का उपयोग करने के लिए भी प्रेरित किया।
जिले में कहां कितना पैरादान
जिले में 10 दिसम्बर को मनाए गए पैरादान दिवस के मौके पर किसानों, ग्रामीणों, स्व सहायता समूह की महिलाओं ने साइकिल, दो पहिया वाहन, ट्रेक्टर, बैलगाड़ी आदि से गौठानों में पैरा पहुंचाया। जिले की गौठानों में लगभग एक हजार 185 ट्रेक्टर पैरा दान किया गया। जनपद पंचायत अकलतरा में 154 टेªक्टर पैरादान किया गया। इसके अलावा जनपद पंचायत बलौदा की गौठानों में 309 टेªक्टर पैरादान, जनपद पंचायत बम्हनीडीह में 89 टेªक्टर, डभरा में 59 टेªक्टर, जैजैपुर मंे 75 टेªक्टर, मालखरौदा 262, नवागढ़ में 71 टेªक्टर, पामगढ़ में 97 टेªक्टर और जनपद पंचायत सक्ती में 69 टेªक्टर पैरादान किया गया।