सुनिल बर्मन@जांजगीर-चाम्पा(एचकेपी 24 न्यूज).बाराद्वार थानांतर्गत आने वाला दुरपा गांव में जमीन विवाद को लेकर छोटे भाई ने डण्डे से पीट-पीटकर अपने बड़े भाई की हत्या कर दिया।वही थाने पहुंचकर आत्म समर्पण कर दिया।पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।हत्या का मामला में आरोपी छोटे भाई की पत्नी एंव बेटा का संलिप्तता को लेकर पुलिस जांच कर रही है।दो भाई चंद्रिका भैना एंव संतोष भैना के मध्य जमीन को लेकर विवाद चल रहा था।जमीन का मामला में एक बार फिर विवाद उत्पन्न हुआ।तब छोटे भाई संतोष भैना ( 55 वर्ष ) ने अपने बड़े भाई चंद्रिका भैना ( 60 वर्ष ) का डण्डे से पीट-पीटकर हत्या कर दिया। हत्या का मामला में आरोपी की पत्नी एंव बेटा का संलिप्तता की बात सामने आ रहा है।जिसका जांच पडताल पुलिस कर रही हैकल मंगलवार 10 दिसम्बर को पंचनामा एंव पोस्टमार्टम की कार्रवाई होगा।
Check Also
रायगढ़:-आवास दिवस के अवसर पर जनपद पंचायत रायगढ के ग्रामों में हुआ कार्यक्रम…
🔊 Listen to this रायगढ़(एचकेपी 24 न्यूज @सुनिल कुमार बर्मन)।आवास दिवस के अवसर पर जनपद …