सुनिल बर्मन@डभरा(एचकेपी 24 न्यूज).हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन के संस्थापक अध्यक्ष सामाजिक कार्यकर्ता हिन्देश कुमार यादव ने शुक्रवार 6 दिसम्बर को ग्राम बडे सीपत के गौठान का अवलोकन किया।श्री यादव का गौठान पहुंचने पर गौठान मे उक्त ग्राम पंचायत के सरपंच विष्णु दयाल साहू मौके पर उपस्थित था।जिन्होने श्री यादव को गौठान भ्रमण करवाया।पशुओ का पानी पीने का जो टंकिया बना हुआ है।वही पशुओ के बैठने का चबूतरा भी किनारे-किनारे मे बनाया गया है।गौठान के मध्य मे पशु पालको एंव पशुओ का भ्रमण करने हेतु पर्याप्त जगह है।सफाई व्यवस्था बढिया नजर आ रहा था।जिसे देख कर श्री यादव ने प्रसन्नता जाहिर किया।
वहां बोरवेल का खुदाई हुआ है।जिसमे शासकीय पम्प एंव तार डालने का अभी कमी है।कुछ मात्रा मे पैरा गौठान मे उपलब्ध है।वही 2 नग शौचालय बन कर तैयार हो गया है।वर्तमान पशु पालक गौठान का भ्रमण करने आ रहे है।ताकि गौठान का पूरी तरह से तैयार होने पश्चात् अपने-अपने पशुओ को विचरण करने गौठान भेज सके।उक्त गौठान का स्थिति संतोषप्रद मिला।गौठान का वर्तमान वास्तविक स्थिति के बारे मे श्री यादव ने जिला पंचायत सीईओ को अवगत करवाकर गौठान मे पशुओ का पीने का पानी उपलब्ध करवाने शीघ्र ही शासकीय बोलवेल मोटर पम्प लगवाने का निवेदन किया।
Check Also
रायगढ़:-आवास दिवस के अवसर पर जनपद पंचायत रायगढ के ग्रामों में हुआ कार्यक्रम…
🔊 Listen to this रायगढ़(एचकेपी 24 न्यूज @सुनिल कुमार बर्मन)।आवास दिवस के अवसर पर जनपद …