सुनिल बर्मन@जांजगीर-चांपा(एचकेपी 24 न्यूज).सुराजी गांव योजना नरवा, गरूवा, घुरूवा, बाडी (एनजीजीबी) के तहत शुक्रवार को जिला पंचायत सीईओ श्री तीर्थराज अग्रवाल ने अकलतरा विकासखण्ड के सभाकक्ष में समीक्षा बैठक ली। इस दौरान उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को गौठान में सतत निरीक्षण करने के निर्देश दिए। समीक्षा बैठक के उपरांत उन्होंने ग्राम पंचायत खटोला गौठान का निरीक्षण किया। इस दौरान जनपद पंचायत सीईओ श्री सत्यव्रत तिवारी भी मौजूद रहे।बैठक में उन्होने कहा कि गौठान में गायों के लिए पर्याप्त मात्रा में पैरा की व्यवस्था की जाए। अधिक से अधिक ग्रामीण किसानों को प्रेरित करते हुए पैरादान कराया जाए। 10 दिसम्बर को आयोजित होने वाले पैरादान दिवस की तैयारियां करने और ग्रामीणों की सहभागिता अधिक से अधिक करने कहा। उन्होंने कहा कि गायोें का नियमित रूप से स्वास्थ्य परीक्षण किया जाए। इसके अलावा गौठान में स्व सहायता समूह को जोड़ने का काम किया जाए, जिससे उन्हें रोजगार के साधन उपलब्ध हो सकें। बैठक उपरांत उन्होंने ग्राम पंचायत खटोला में गौठान का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित नोडल अधिकारी, गौठान के कर्मचारियों
बैठक में गोठान के नोडल अधिकारी, अनुविभागीय अधिकारी, आरईएस, वन विभाग के प्रतिनिधि, परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास अधिकारी, मनरेगा कार्यक्रम अधिकारी, कृषि विभाग, पशु चिकित्सा सेवाएं एवं उद्यान विभाग के प्रतिनिधि, विकास विस्तार अधिकारी, सहायक विकास विस्तार अधिकारी, तकनीकी सहायक, ग्राम रोजगार सहायक, गौठान समिति अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष आदि शामिल हुए।सतत मानीटरिंग,समीक्षा बैठक
जिपं सीईओ ने बताया कि एनजीजीबी के सफल क्रियान्वयन को लेकर जनपद पंचायत स्तर पर लगातार बैठक आयोजित की जाएगी। बैठक में सभी योजना से जुड़े विभागीय अधिकारी, कर्मचारी शामिल होंगे। बैठक 7 दिसम्बर को बलौदा विकासखण्ड में बैठक होगी। इसके बाद 9 दिसम्बर को नवागढ़, 10 दिसम्बर को पामगढ़, 11 दिसम्बर को बम्हनीडीह, 12 दिसम्बर को सक्ती, 13 दिसम्बर को मालखरौदा, 16 दिसम्बर को डभरा, 17 दिसम्बर को जैजैपुर में होगी।
Check Also
रायगढ़:-आवास दिवस के अवसर पर जनपद पंचायत रायगढ के ग्रामों में हुआ कार्यक्रम…
🔊 Listen to this रायगढ़(एचकेपी 24 न्यूज @सुनिल कुमार बर्मन)।आवास दिवस के अवसर पर जनपद …