सुनिल बर्मन@जांजगीर-चांपा(एचकेपी 24 न्यूज).नगर पालिका नैला-जांजगीर के वार्डो के पार्षछ पद के चुनाव के लिए नामांकन दाखिले के अंतिम दिन आज 6 दिसंबर को कुल 64 अभ्यर्थियों द्वारा अपने नामांकन के पर्चे दाखिल किये गये। रिटर्निंग आफिसर एवं कलेक्टर श्री जनक प्रसाद पाठक ने उम्मीदवारों से नामांकन पत्र प्राप्त किया। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जांजगीर-चांपा जिले के नगरीय निकाय चुनाव 2019 के लिए नियुक्त प्रेक्षक मुख्य वन संरक्षक श्री अनिल सोनी ने रिटर्निंग आफिसर के कक्ष में आज की नामांकन प्रक्रिया का अवलोकन किया। सहायक निटर्निंग आफिसर श्रीमती लीना कोसम भी इस अवसर पर उपस्थित थीं।आज वार्डवार दाखिल किये गये नाम निर्देशन पत्रों की संख्या इस प्रकार है- वार्ड क्रमांक एक में 2 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र जमा किया। इसी प्रकार वार्ड क्रमांक दो से 5 अभ्यर्थियों ने, वार्ड क्रमांक तीन से 1 अभ्यर्थी ने, वार्ड क्रमांक चार से 3, वार्ड क्रमांक पांच से 1, वार्ड क्रमांक छः से 2, वार्ड क्रमांक सात से 4, वार्ड क्रमांक आठ से 3, वार्ड क्रमांक नौ से 3, वार्ड क्रमांक दस से 3, वार्ड क्रमांक ग्यारह से 2, वार्ड क्रमांक बारह से 1, वार्ड क्रमांक तेरह से 4, वार्ड क्रमांक चौदह, पंद्रह व सोलह से 2-2, वार्ड क्रमांक सत्रह से 4, वार्ड क्रमांक अठ्ठारह से 1, वार्ड क्रमांक उन्नीस से 2, वार्ड क्रमांक बीस से 3, वार्ड क्रमांक इक्कीस से 3, वार्ड क्रमांक बाइस से 3, वार्ड क्रमांक तेईस से 3, वार्ड क्रमांक चौबीस से 2 और वार्ड क्रमांक पच्चीस से 3 अभ्यर्थियों ने आज नामांकन पत्र दाखिल किया।
Check Also
रायगढ़:-आवास दिवस के अवसर पर जनपद पंचायत रायगढ के ग्रामों में हुआ कार्यक्रम…
🔊 Listen to this रायगढ़(एचकेपी 24 न्यूज @सुनिल कुमार बर्मन)।आवास दिवस के अवसर पर जनपद …