Breaking News

जांजगीर-चांपा:-नगरीय निकाय आम चुनाव 2019,,,नाम वापसी और मतदान तिथि के बीच दो बार निर्वाचन व्यय की जानकारी प्रस्तुत करना अनिवार्य…

सुनिल बर्मन@जांजगीर-चांपा(एचकेपी 24 न्यूज).नगरीय निकाय आम चुनाव 2019 के सभी उम्मीदवार या उनके चुनाव अभिकर्ता द्वारा दिन-प्रतिदिन का व्यय लेखा संबंधित वाऊचरों और देयकों के साथ नाम वापसी हेतु नाम वापसी तिथि 9 दिसंबर और मतदान तिथि 21 दिसंबर के बीच अनिवार्यतः निर्वाचन व्यय परीक्षक द्वारा नियत तिथि पर कम से कम दो बार जांच हेतु प्रस्तुत करना होगा। आवश्यकता होने पर दो बार से अधिक बार भी जांच के लिए बुलाया जा सकता है।अभ्यर्थी को निर्वाचन परिणाम की घोषणा के पश्चात 30 दिवस के भीतर निर्वाचन व्ययों का सार प्रोफार्मा ख में शपथ पत्र के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करना होगा। पार्षद पद हेतु निर्वाचन व्यय की घोषणा नगर पंचायत के लिए अधिकतम 50 हजार रूपये और नगर पालिका के लिए डेढ़ लाख रूपये निर्धारित है। पार्षद पद के लिए प्रत्येक अभ्यर्थियों को प्रतिदिन किये जाने वाले व्यय का लेखा रजिस्टर प्रारूप ‘‘क‘‘ में रखना होगा। जो अभ्यर्थियों को जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा निर्वाचक रिटर्निंग अफिसर द्वारा प्रत्याशियों को दिया जाएगा। व्यय अनुवीक्षण के लिए जिला स्तर पर 2 और 15 नगरीय निकायों के लिए 36 निर्वाचक व्यय संपरीक्षक की नियुक्ति की गई है।

नोटा का रहेगा विकल्पः-

इस बार हो रहे नगरीय निकाय चुनाव में मतपत्र में पार्षद पद के अभ्यर्थियों की सूची के अंतिम अभ्यर्थी के पश्चात नोटा (उपरोक्त में से कोई नहीं) मुद्रित रहेगा। यदि मतदाता किसी भी अभ्यर्थी के पक्ष में मतदान नहीं करना चाहता है तो वह मतपत्र में नोटा पर अपना मत अभिलिखित कर सकता है।

15 नगरीय निकायों में 18 लाख 427 मतदाताः-

दलीय आधार पर एक चरण (21 दिसंबर) को होने वाले जिले के 15 नगरीय निकायों के चुनाव में इस बार 18 लाख 427 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे। इनमें 90,360 पुरूष और 90062 महिला और 5 तृतीय लिंग वर्ग के मतदाता शामिल हैं। नगर पालिका परिषद जांजगीर-नैला में 34,904 चांपा में 34695, अकलतरा में 18586 और सक्ती में 16997 और 3 तृतीय लिंग के मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।
       इसी प्रकार जिले की नगर पंचायत खरौद में 8133, शिविरीनारायण में 7390, बलौदा-10521, नया बाराद्वार-6708, सारागांव-5467, जैजैपुर-6976, चन्द्रपुर-5505 और नगर पंचायत डभरा में-6424 मतदाता है। नगर पंचायत खरौद और बलौदा में तृतीय लिंग के 1-1 मतदाता है।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

रायगढ़:-आवास दिवस के अवसर पर जनपद पंचायत रायगढ के ग्रामों में हुआ कार्यक्रम…

🔊 Listen to this रायगढ़(एचकेपी 24 न्यूज @सुनिल कुमार बर्मन)।आवास दिवस के अवसर पर जनपद …