Breaking News

जांजगीर-चांपा:-मालखरौदा थाना प्रभारी के साथ ही थाना के पुलिस कर्मियो पर लगा युवक नीरज कुमार का पिटाई करने से मौत होने का गंभीर आरोप,,,मौके पर पहुंची एसपी श्री मति पारुल माथुर ने मृतक के परिजनो से बोली-मृतक का जिला चिकित्सालय मे तीन चिकित्सको का टीम विडियोग्राफी के साथ पोस्टमार्टम करेगी,पोस्ट मार्टम रिपोर्ट मे मृतक के थाना मे पुचताछ के दौरान मारपीट किए जाने से मौत होने के बात सामने आने पर स्वयं थाना आकर जांच मे जो-जो दोषी होंगे उनके खिलाफ दर्ज करुंगी एफआईआर…

सुनिल बर्मन@जांजगीर-चांपा(एचकेपी 24 न्यूज).मालखरौदा थाना के प्रभारी उमेश साहू एंव अन्य पुलिसकर्मियों पर पिटाई से युवक की मौत होने का गंभीर आरोप परिजनो ने लगाया है।मृतक के परिजन आज शनिवार 30 नवम्बर को मालखरौदा थाना पहुंच कर अपने बात को रखा।मृतक के परिजन बेहद दुखी एंव जमकर आक्रोश नजर आ रहे थे।

किसी भी तरह से अशांती नही फैलने देने के मंशा से मालखरौदा थाना मे पुलिस बल तैनात की गयी।मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी श्री मति पारुल माथुर भी मालखरौदा पहुंची।वही परिजनो से चर्चा किया।एसपी श्री मति माथुर ने परिजनो से बोली कि मृतक युवक के शव को जिला चिकित्सालय के 3 चिकित्सको का टीम द्वारा पोस्टमार्टम की जाएगी।वही पोस्टमार्टम का वीडियोग्राफी भी जाएगी।इसके साथ ही एसपी श्री मति माथुर बोली कि जो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आएगा।उसमे अगर थाना मे पुलिस का पुचताछ करने के दौरान मारपीट किए जाने से मौत होने की बात सामने आती है।तब स्वयं थाना आकर जांच मे जो-जो आरोपी होंगे।उनके खिलाफ धारा 302 लगाकर एफआईआर दर्ज करुंगी।माह भर पहले मालखरौदा पोता माइनर नहर में एक युवक की लाश मिली थी।शक के दायरे मे पोता गांव का ही युवक नीरज कुर्रे को पुलिस ने 22 अक्टूबर को अपने कब्जे में लेकर पूछताछ कर रही थी।पुलिस पर परिजनो का आरोप है,कि पूछताछ के दौरान पुलिस ने नीरज के साथ थर्ड डिग्री का इस्तेमाल किया गया।इससे वह बीमार पड़ गया था।उसे गंभीर अवस्था में मालखरौदा सीएचसी में भर्ती कराया गया था।इसके बाद उसकी हालत में सुधार नहीं होने से उसे सिम्स में भर्ती कराया गया था।सिम्स में भी उसकी हालत में सुधार नहीं होने से उसे सिम्स के डॉक्टरों ने पुन:मालखरौदा सीएचसी वापस भेज दिया था।वही बीता कल शुक्रवार 29 नवम्बर की रात को नीरज कुमार की मौत हो गया।इधर परिजनों ने यह आरोप लगाते हुए मृतक के परिजनों को मुआवजा के रूप में 10 लाख रुपए दिए जाने,मालखरौदा थाना प्रभारी को सस्पेंड किए जाने,युवक की मौत के जिम्मेदारो के खिलाफ 302 धारा लगाकर एफआईआर दर्ज कर कड़ी कार्रवाई किए जाने का मांग किया है।

मृतक युवक के शव का जो  भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट मे सामने आएगा।उसके पश्चात् ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर नियमानुसार उचित कार्रवाही की जाएगी।जब तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने नही आएगा।युवक के मौत होने का स्पष्ट कारण का पता नही चलेगा।तब तक कुछ भी कार्रवाही कानूनी तौर पर नही की जा सकती है।
            श्री मति पारुल माथुर
           एसपी,जांजगीर-चांपा

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

रायगढ़:-आवास दिवस के अवसर पर जनपद पंचायत रायगढ के ग्रामों में हुआ कार्यक्रम…

🔊 Listen to this रायगढ़(एचकेपी 24 न्यूज @सुनिल कुमार बर्मन)।आवास दिवस के अवसर पर जनपद …