सुनिल बर्मन@जांजगीर-चांपा(एचकेपी 24 न्यूज).कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जनक प्रसाद पाठक के मार्ग निर्देशन में गठित निर्वाचन व्यय संपरीक्षक दल के सदस्यों को आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में प्रशिक्षण दिया गया। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सचिन भूतड़ा ने बताया कि निर्वाचन व्यय लेखा निरीक्षण के लिए दो जिला स्तरीय दल सहित कुल 38 दल का गठन किया गया है। निर्वाचक व्यय संपरीक्षक के एक दल को 05 से 08 वार्ड की जिम्मेदारी दी गयी है। ये दल जिला निर्वाचन अधिकारी, प्रेक्षक व रिटर्निंग आफिसर को प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे।प्रशिक्षण में बताया गया कि निर्वाचन परिणाम की घोषणा तक रिटर्निंग आफिसर के कार्यालय में संपरिक्षक दल बैठेंगे। निर्वाचन परिणाम की घोषणा पश्चात वे जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में निर्धारित स्थल पर बैठेंगे। नाम निर्देशन जमा करते ही निर्वाचन व्यय की गणना प्रारंभ हो जाएगी। नाम निर्देशन जमा करते ही प्रत्याशी को रिटर्निंग आफिसर से प्रमाणित लेखा पंजी एवं मानक दर की सूची उपलब्ध करवाई जाएगी। प्रत्याशी को निर्वाचन लेखा पंजी का दो बार निर्धारित तिथियों में निरीक्षण करवाना होगा। निर्वाचन व्यय की गणना मानक दर के अनुसार की जाएगी। पार्षद पद के प्रत्याशियों की अधिकतम् व्यय सीमा नगर पालिका में एक लाख पचास हजार रूपए व नगर पंचायत के लिए 50 हजार रूपए निर्धारित है। नगरीय निकाय जांजगीर-नैला, अकलतरा, खरौद, शिवरीनारायण, बलौदा, राहौद एवं पामगढ़ के लिए जिला पंचायत के लेखा अधिकारी श्री गजेन्द्र सिंह सिदार को जिला स्तरीय समिति का प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। इसी प्रकार चांपा, सक्ती, अड़भार, नयाबाराद्वार, सारागांव, चन्द्रपुर, जैजैपुर एवं डभरा के लिए जिला कोषालय अधिकारी श्री जे एन सिंह जिला स्तरीय दल के प्रभारी होंगे। जिला स्तरीय संपरीक्षक दल के प्रभारी अधिकारियों ने भी राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के संबंध में जानकारी दी। प्रशिक्षण में विभिन्न निकायों के लिए गठित संपरीक्षक दल के सदस्य उपस्थित थे।
Related Articles
Check Also
रायगढ़:-आवास दिवस के अवसर पर जनपद पंचायत रायगढ के ग्रामों में हुआ कार्यक्रम…
🔊 Listen to this रायगढ़(एचकेपी 24 न्यूज @सुनिल कुमार बर्मन)।आवास दिवस के अवसर पर जनपद …