सुनिल वर्मन@जांजगीर-चांपा(एचकेपी 24 न्यूज).हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन के संस्थापक अध्यक्ष सामाजिक कार्यकर्ता हिन्देश कुमार यादव से सैकडो पालको ने शिक्षिकाविहिन शासकीय शालाओ मे बालिकाओ को होने वाले भिन्न-भिन्न समस्याओ के बारे मे अवगत करवाकर शिक्षिका व्यवस्था करवाने का प्रयास करने का निवेदन किया।
पालको ने जो बालिकाओ के हित मे मांग किया।उसको पूरा करवाने श्री यादव ने छत्तीसगढ प्रदेश के राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके को पत्र लिखा है।उस पत्र मे पालको के मांग का उल्लेख करने के साथ ही मांग को पूरा करवाने आवश्यक कार्यवाही कराने के लिए श्री यादव ने सुझाव भी लिखा है।