सुनिल वर्मन@कोरिया(एचकेपी 24 न्यूज).जिले में एक और अच्छी पहल की शुरुआत हो गई है।कलेक्टर ने मुहिम शुरू कर दिव्यांगों को रोजगार दिलवाने लिए सभी शासकीय,अर्द्ध शासकीय एंव नीजी संस्थानो के प्रमुखो को पूर्ण कालिक,अंश कालीन नौकरी योग्यता अनुसार उपलब्ध करवाने का लगातार अपील कर रहे है।मुहिम का मकसद है,कि दिव्यांग प्रोत्साहित हो और रोजगार मिलें।आम तौर पर देखा जाता है कि निशक्त होने के चलते दिव्यांगों को रोजगार नहीं मिलता है।इसी को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर खुद दिव्यांगों को रोजगार दिलाने कवायद कर रहे है। वैसे तो शासन की ओर से जब शासकीय पदों में भर्ती की जाती है तो दिव्यांगों के लिए सीट निर्धारित किया जाता है।लेकिन जिले में इसके लिए अलग ही पहल हो रही है। जिसमें दिव्यांगों को उनके मनपसंद काम के आधार पर रोजगार उपलब्ध करवाने का प्रयास की जा रही है।जैसे कि कोई दिव्यांग अगर ड्राईव्हरी का काम करने ईच्छूक है,तो उसको ड्राईव्हरी का पद दिलाने प्रयास की जाएगी।काम करने इच्छुक दिव्यांगों की जानकारी ली जा रही है।कार्ययोजना बनाकर दिव्यांगों को शासकीय संस्थानों के अलावा प्राइवेट संस्था में भी रोजगार दिलाने का सिलसिला चल रहा है।प्रशासन चाह रहा है कि सभी दिव्यांगों को रोजगार मिल सकें ताकि जीविकोपार्जन कर सकें। निशक्त से सशक्त बनाने की दिशा में अच्छी पहल प्रशासन की ओर से की जा रही है। जो एक प्रेरणा बना हुआ है। जानकार बताते है कि दिव्यांगों को आत्मनिर्भर बनाने इस तरह की अनूठी पहल कोरिया में ही चल रही है। बाकी जिले में सिर्फ शासकीय योजना का लाभ दिव्यांगों को मिल रहा है।रोजगार दिलाने के लिए कम प्रतिशत वाले दिव्यांगो से अधिक प्रतिशत् वाले दिव्यांगो को अत्यधिक प्राथमिकता दी जा रही है।दिव्यांगो को उनके निवास ग्राम या आस पास ग्राम मे रोजगार दिलवाने का प्रयास की जा रही है।कलेक्टर डोमन सिह के अपील से प्रेरित होकर मनेन्द्रगढ के पेट्रोल पम्प संचालक भैय्या लाल जायसवाल ने स्वेच्छा से मनेन्द्रगढ तहसील अंतर्गत आने वाला गांव पिपरदा के अस्थि बाधित 60% दिव्यांग कक्षा 12 वी उत्तीर्ण रुप नारायण केवट को पेट्रोल पम्प मे मैनेजर की जिम्मेदारी सौंपा है।रोजगार मिलने पश्चात् दिव्यांग रुप नारायण केवट ने कलेक्टर डोमन सिह के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।इस सम्बंध मे मनेन्द्रगढ एसडीएम आर.पी.चौहान ने बताया कि कलेक्टर सर का अपील से प्रेरित होकर शासकीय,अर्द्ध शासकीय एंव नीजी संस्थानो के प्रमुख दिव्यांगों को रोजगार देने आगे आ रहे हैं।उम्मीद है कि आने वाले दिनों में जल्द ही कुछ और दिव्यांगो को रोजगार मिल जाएगा।संस्थान एवं दिव्यांगों का कॉउंसलिंग सतत जारी है।
Related Articles
Check Also
रायगढ़:-आवास दिवस के अवसर पर जनपद पंचायत रायगढ के ग्रामों में हुआ कार्यक्रम…
🔊 Listen to this रायगढ़(एचकेपी 24 न्यूज @सुनिल कुमार बर्मन)।आवास दिवस के अवसर पर जनपद …