सुनिल वर्मन@जांजगीर-चांपा(एचकेपी 24 न्यूज).कलेक्टर श्री जनक प्रसाद पाठक ने आज जिला कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में विभिन्न विभागों के अधिकारियो की बैठक लेकर मुख्यमंत्री की नवीन योजना मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, हाट-बाजार क्लीनिक योजना और सार्वभौम सार्वजनिक वितरण प्रणाली की समीक्षा की। कलेक्टर श्री पाठक ने कहा कि यह सब योजना मुख्यमंत्री की सर्वोच्च प्राथमिकताओं की योजना है। उन्होंने अधिकारियों को इन योजनाओ का क्रियान्वयन समन्वय बनाकर करने के निर्देश दिये। उन्होंने मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान की समीक्षा करते हुए कहा कि जिले को कुपोषण और एनीमिया से मुक्त किया जाएगा। इसके लिए तीन वर्षीय कार्ययोजना बनाए गये हैं। कार्ययोजना के अनुसार कुपोषित बच्चों को सुपोषित करने के लिए अतिरिक्त पोषण पुनर्वास केन्द्र (एनआरसी) की स्थापना की जाएगी। जिले में स्थापित अन्य एनआरसी के साथ-साथ अतिरिक्त एनआरसी के माध्यम से भी कुपोषित बच्चों को सुपोषित करने के लिए पौष्टिकता युक्त आहार दिया जाएगा। इसी तरह उन्होंने मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लीनिक योजना की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जिले में 59 बड़े हाट-बाजारों मे मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लीनिक योजना का संचालन किया जा रहा है। इस योजना के तहत एनीमिया से पीड़ित महिलाओं की प्रति सप्ताह जांच और उन्हें जांच कीट उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने इन योजनाओं की सफलता के लिए संबंधित अधिकारियांे को सतत मानिटरिंग करने के निर्देश दिये। बैठक में उन्होंने सार्वभौम सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत एपीएल राशन कार्ड वितरण की भी समीक्षा की और संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिये। इसी तरह उन्होने छात्रावास, आश्रम, शालाओं का आकस्मिक भ्रमण, भू-अर्जन और टावर लाईन संबंधी मुआवजा वितरण, नजूल पट्टा का नवीनीकरण, गौठानों का संचालन सहित अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण, पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण, प्रधान मंत्री आदर्श ग्राम में संचालित निर्माण कार्याे की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। इस अवसर पर उन्होंने 02 अक्टूबर से सप्ताह व्यापी ग्राम सभा का संचालन आदि के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर महिला बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी, सभी अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, सभी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सहित खाद्य और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
Related Articles
Check Also
रायगढ़:-आवास दिवस के अवसर पर जनपद पंचायत रायगढ के ग्रामों में हुआ कार्यक्रम…
🔊 Listen to this रायगढ़(एचकेपी 24 न्यूज @सुनिल कुमार बर्मन)।आवास दिवस के अवसर पर जनपद …