सुनिल वर्मन@रायगढ़(एचकेपी 24 न्यूज).कांटा हरदी के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में महात्मा गांधी का 150 वीं जयंती मनाया गया।
जिसमे राष्ट्रीय सेवा योजना के विद्यार्थियों द्वारा गांव में रैली निकालकर स्वच्छता संदेश दिया गया।कार्यक्रम अधिकारी डोरी लाल पटेल,सहायक कार्यक्रम अधिकारी सावंत राम यादव,प्रभारी प्राचार्य एस.एन.साहू,उ.व.शि.एन.एस.राठिया के उपस्थिति में कार्यक्रम पूर्ण हुआ।गांधी जयंती पर छात्र-छात्राओ द्वारा पंचायत भवन,बाजार एंव गलियों की साफ-सफाई की गई।विद्यालय में स्वच्छता से सम्बंधित कार्यक्रम की गयी।