सुनिल वर्मन@मनेन्द्रगढ(एचकेपी 24 न्यूज).ग्राम लालपुर में शासकीय अवकाश दिवस आज रविवार 25 अगस्त को एसडीएम श्री आर.पी.चौहान ने चौपाल लगा कर आम नागरिको के समस्याओ को सुना।समस्याओ को सुनकर नागरिको के समस्या का निराकरण करने हेतु सम्बंधित अधिकारी एंव कर्मचारी को निर्देशित किया।जहां लम्बे समय से लंबित जमीन विवाद प्रकरण का निराकरण ग्रामवासी,सरपंच,पटवारी,राजस्व निरीक्षक का उपस्थिति पक्षकारों की आपसी सहमति से किया गया।श्री चौहान ने फौती,बंटवारा के संबंध में जानकारी लिया।
जहां एक प्रकरण सामने आने पर पटवारी एंव सरपंच को निराकरण हेतु निर्देश दी गयी। दो बुजुर्गों के द्वारा पेंशन ना मिलने की शिकायत पर मुख्यमंत्री पेंशन योजना में फॉर्म भराने सरपंच को निर्देश दी गयी।राशन कार्ड,किसान सम्मान निधि,शिशु जाति प्रमाण पत्र,जन्म – मृत्यु पंजीयन आदि के बारे में श्री चौहान ने आम नागरिको को जानकारी दिया।