Breaking News

जांजगीर-चांपा:-शिक्षकों का संलग्नीकरण नहीं की जायेगी बर्दास्त -कलेक्टर,,समय-सीमा की बैठक संपन्न…

सुनिल वर्मन@जांजगीर-चांपा(एचकेपी 24 न्यूज).कलेक्टर श्री जनक प्रसाद पाठक की अध्यक्षता में आज जिला कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक संपन्न हुई। बैठक में कलेक्टर श्री पाठक ने विभिन्न विभागों के निर्माण और विकास कार्यो की प्रगति के साथ-साथ शिक्षकों के संलग्नीकरण समाप्त करने के संबंध में की गयी कार्यो की समीक्षा की। बैठक में उन्होंने कहा कि शिक्षकों का संविलियन किसी भी स्थिति में नहीं होनी चाहिये। शिक्षको का संविलियन बर्दास्त नहीं की जायेगी। उन्होंने कहा कि संविलियन करने वाले अधिकारियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने खेल एवं युवा कल्याण विभाग में प्रभारी खेल अधिकारी के रूप में संलग्न श्री हरि सिंह पटेल का संलग्नीकरण तत्काल समाप्त करने के लिये अपर कलेक्टर श्रीमती लीना कोसम को निर्देश दिये।बैठक में श्री पाठक ने स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के संबंध में की जा रही तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को गरिमा और हर्षोल्लास पूर्ण वातावरण में मनाया जायेगा। इस हेतु उन्होंने विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों को सौंपे गये दायित्वों का निर्वहन निर्धारित समय-सीमा मे पूर्ण करने के निर्देश दिये। बैठक मे उन्होने कहा कि स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित अन्य कार्यक्रम गरिमा के अनुरूप होनी चाहिये। उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम का चयन एवं पुरस्कार हेतु समिति गठित करने के भी निर्देश दिये। बैठक में उन्होंने रायपुर के सिविल लाईन स्थित मुख्यमंत्री निवास में भेंट मुलाकात, जन-चौपाल में जिले के नागरिको द्वारा अपनी मांगों और समस्याओं के संबंध में प्रस्तुत आवेदन पत्रों की भी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने प्राप्त आवेदन पत्रों का निराकरण निर्धारित अवधि में करने के लिये संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। इसी तरह उन्होंने प्रति साप्ताह जिला कार्यालय में आयोजित जनचैपाल में प्राप्त आवेदन पत्रों और निराकरण की भी जानकारी प्राप्त की। बैठक में उन्होंने लोकसेवा गारंटी अधिनियम के तहत प्राप्त आवेदन पत्रों के निराकरण पर अपनी संतोष व्यक्त करते हुये लोकसेवा गारंटी अधिनियम के तहत समय-समय पर प्राप्त आवेदन पत्रों का निराकरण प्राथमिकता से करने के निर्देश दिये। बैठक में उन्होंने अनुसूचित जाति, जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों के लिये बनायी जा रही जाति, आमदनी और निवास प्रमाण पत्रों की अद्यतन स्थिति की जानकारी प्राप्त की। निर्धारित अविध मे जाति, आमदनी और निवास प्रमाण पत्र बनाने के लिये संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये।इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तीर्थराज अग्रवाल, संयुक्त कलेक्टर श्री एस.एस. पैकरा, उप जिला निर्वाचन श्री बजरंग दुबे, जांजगीर और डभरा अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सहित विभिन्न विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

रायगढ़:-आवास दिवस के अवसर पर जनपद पंचायत रायगढ के ग्रामों में हुआ कार्यक्रम…

🔊 Listen to this रायगढ़(एचकेपी 24 न्यूज @सुनिल कुमार बर्मन)।आवास दिवस के अवसर पर जनपद …