सुनिल वर्मन@जांजगीर-चांपा(एचकेपी 24 न्यूज)।प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री श्री टीएस सिंहदेव ने आज जिला कलेक्टोरेट के सभाकक्ष मे विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर जिले मे संचालित विकास और निर्माण कार्याे की विस्तारपूर्वक समीक्षा की। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री सिंहदेव ने छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डाॅ. चरणदास महंत की अध्यक्षता में आयोजित बैठक मे यह समीक्षा की। इस अवसर पर जांजगीर क्षेत्र के विधायक श्री नारायण चंदेल, अकलतरा क्षेत्र के विधायक श्री सौरभ सिंह, जैजैपुर क्षेत्र के विधायक श्री केशव चन्द्रा, चन्द्रपुर क्षेत्र के विधायक श्री रामकुमार यादव, पामगढ़ क्षेत्र कीे विधायक श्रीमती इन्दू बंजारे सहित जिले के सभी जनपद पंचायत के अध्यक्षगण मौजूद थे।समीक्षा बैठक में श्री सिंहदेव ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार समाज के सभी वर्गाे के लोगों के कल्याण एवं हितों को पूरा करने के लिये प्रतिबद्ध है। राज्य सरकार द्वारा केवल सात माह के अल्प अवधि में ही अधिकांश वायदे को पूरा कर लिया गया है। राज्य सरकार के द्वारा आगे भी जनहित हित में नई योजना बनाई जायेगी। जो लोगों के आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बनाने में सहायक होगीं। बैठक में श्री सिंहदेव ने कहा कि जिला खनिज न्यास संस्थान सहित अन्य योजनाओं के तहत विभिन्न निर्माण कार्य स्वीकृत किये गये हैं। उन्होंने स्वीकृत निर्माण कार्यो को यथाशीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यो के गुणवत्ता मे कोई समझौता नहीं की जायेगी। निर्माण कार्यो की गुणवत्ता में कमी पाये जने पर संबंधितों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी। बैठक में उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बड़े पैमाने पर आवास का निर्माण किया गया है। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास आबंटन हेतु हितग्राहियों का चयन बेस सर्वे के तहत किया जाता है। लेकिन चयन बेस सर्वे के तहत नहीं होने पर अपनी नाराजगी व्यक्त की और कलेक्टर श्री जनक प्रसाद पाठक को जांच करने के निर्देश दिये। इसी तरह उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन के तहत निर्मित शौचालयों का उपयोग हेतु लोगांे में जनजागरूकता लाने के भी निर्देश दिये। बैठक में श्री सिंहदेव ने कहा कि राज्य शासन की चार चिन्हारी नरवा, गरूवा, घुरवा और बाड़ी योजना के तहत पशुधन के संरक्षण एवं संवर्धन के लिये बड़े पैमाने पर गौठान का निर्माण किया गया है। नवनिर्मित गौठानों में पशुधन के लिये पानी, छांया, चारे, फेंशिंग की व्यवस्था की गयी है। उन्होंने बेघर पशुओं के लिये 24 घंटे गौठान का संचालन करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि घुरवा और बाड़ी को भी वैज्ञानिक तरीके से तैयार किया जा रहा है। जो आने वाले समय में कृषकों के उन्नति का मार्ग प्रशस्त करेगा। इसी तरह उन्होंने कहा कि गांवों के आसपास बहने वाले प्राकृतिक नालों के मूल स्त्रोंत को पुनर्जीवित करने के उद्देश्य से नरवा योजना शुरू की गयी है। आने वाले समय में इस योजना मे भी उल्लेखनीय सफलता मिलेगी। बैठक मे उन्होंने कहा कि संवैधानिक पद पर बैठे जनप्रतिनिधियों का सम्मान होगा। उन्होंने जनप्रतिनिधियों द्वारा दिये गये पत्र का जवाब निर्धारित समय पर देने के निर्देश दिये। बैठक में उन्होंने कहा कि जिले के अधिकांश क्षेत्र मिनीमाता बांगो परियोजना से नहरों के माध्यम से सिंचाई हेतु पानी दी जा रही है। लेकिन सिंचाई हेतु पानी का सदुपयोग नहीं हो पा रहा है। उन्होंने पानी का सदुपयोग हेतु प्रत्येक खेत में पानी पहुंचाने हेतु सिंचाई विभाग के अधिकारियों को सतत् मानिटरिंग करने के निर्देश दिये। बैठक मे श्री सिंहदेव ने जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग और लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्मित सड़कों के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। उन्होने कहा कि वर्षा ऋतु में सड़कें खराब हो जाती है। उन्होंने खराब सड़कों का सुधार आवश्यकतानुसार करने के निर्देश दिये। बैठक में उन्होंने फसल बीमा योजना के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने बीमित ऋणी किसानों को बीमा की राशि दिलाने के लिये आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जिले में टावर लाईन बिछाई गई है। उन्होंने टावर लाईन से प्रभावित किसानो को मुआवजा राशि भुगतान हेतु संबंधित अधिकारियो को आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में श्री सिंहदेव ने किसानो के नामांतरण, बंटवारा, सीमाकंन के लंबित प्रकरणों की भी जानकारी प्राप्त की और लंबित प्रकरणों का निराकरण निर्धारित अवधि में करने के निर्देश दिये। इसी तरह उन्होने लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत प्राप्त आवेदन पत्रों और निराकृत आवेदन पत्रों की भी जानकारी प्राप्त की और संबंधितो को आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में उन्होंने कहा कि यूनिवर्सल सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों के अलावा गरीबी रेखा के उपर के परिवारों को भी किफायती दर पर चांवल दिया जायेगा। इस हेतु राशन कार्डों का नवीनीकरण किया जा रहा है। उन्हांेने राशन कार्ड का नवीनीकरण का कार्य दो अक्टूबर तक पूरा करने के निर्देश दिये। बैठक मंे उन्होंने कहा कि आम लोगांे को सस्ता और सुलभ स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिये यूनिवर्सल हेल्थ स्कीम योजना लागू की जा रही है। इस संबंध में उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में उन्होंने खरीफ फसल हेतु किसानों के लिये खाद-बीज की उपलब्धता और वितरण के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होने आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से बच्चों और महिलाओं को दी जा रही रेडी टू ईट, गरम भोजन, पोषण आहार, जननी सुरक्षा योजना और समाज कल्याण विभाग की पेंशन योजनाओ की जानकारी प्राप्त की और संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिये। इस अवसर पर कलेक्टर श्री पाठक ने बताया कि जिले में हरियर छत्तीसगढ़ योजना के तहत वन विभाग और रेशम विभाग द्वारा 7 लाख एवं विभिन्न विभागों द्वारा 47 हजार से अधिक पौधे लगाये गये है। उन्होंने बताया कि मिनीमाता बांगो परियोजना से सिंचाई हेतु किसानों के खेतो तक पानी पहुंचाने के लिये अधिकारियो की टीम का गठन किया गया है। यह टीम लगातार कार्य कर रही है। इसी तरह उन्होंने जिले में संचालित अन्य योजनाओं के प्रगति के संबंध में भी विस्तारपूर्वक जानकारी दी। बैठक में जिले की पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारूल माथुर, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तीर्थराज अग्रवाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।
Check Also
रायगढ़:-आवास दिवस के अवसर पर जनपद पंचायत रायगढ के ग्रामों में हुआ कार्यक्रम…
🔊 Listen to this रायगढ़(एचकेपी 24 न्यूज @सुनिल कुमार बर्मन)।आवास दिवस के अवसर पर जनपद …