सुनिल वर्मन@मनेन्द्रगढ(एचकेपी 24 न्यूज).नगर में दिन प्रति दिन यातायात व्यवस्था बदहाल होती जा रही है।लोगों को आए दिन जाम की समस्या से दो-चार होना पड़ रहा है।
इससे आवाजाही कर रहे अन्य वाहनों सहित राहगीरों और व्यापारियों को दिक्कतें उठानी पड़ती हैं।आए दिन नगर के इस मार्ग में जाम की समस्या बनी रहती है।शुक्रवार 26 जुलाई को एसडीएम आर.पी.चौहान ने स्वयं मौका मुआयना किया।बेतरतीब ढंग से वाहनो नही खडे करने सभी से निवेदन किया।उन्होंने बताया कि वाहनों के बेतरतीब ढंग से खड़े रहने के कारण आए दिन यातायात व्यवस्था बाधित होती है।यातायात नियमों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाही की जाएगी।
HKP24News Online News Portal
