सुनिल वर्मन@रायपुर(एचकेपी 24 न्यूज).केंद्र सरकार द्वारा सूचना का अधिकार अधिनियम में किये जा रहे संशोधन के खिलाफ राजधानी रायपुर में महात्मा गांधी की मूर्ति के नीचे आरटीआई कार्यकर्ताओ ने सत्याग्रह कर लोकतंत्र तथा आरटीआई एक्ट को बचाने नारे बाज़ी किया। इसके पूर्व राष्ट्रपति को ईमेल के जरिये ज्ञापन भी दिया गया।जिसमें निवेदन किया गया है कि लोकसभा और राज्यसभा में आरटीआई अधिनियम हेतु किए गए संशोधन पर हस्ताक्षर ना कर उसे वापस भेज दें।अरटीआई को बचाने के लिए किए गए सत्याग्रह में कुणाल शुक्ला,ममता शर्मा,राकेश चौबे,अनिल अग्रवाल,डीके सोनी,मनमोहन सिंह ठाकुर,रॉकी दासवानी,नीलोत्पल शुक्ला,रामशरण टण्डन,पीयूष दीवान,पंकज दास,अमित शर्मा,प्रशांत सोनी,प्रवीण कुमार,शारदा प्रसाद,रफ़ीक़ सिद्दकी,राजेश कदम,आनंद शर्मा,योगेश सोनी,इमरान अली,सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
Related Articles
Check Also
रायगढ़:-आवास दिवस के अवसर पर जनपद पंचायत रायगढ के ग्रामों में हुआ कार्यक्रम…
🔊 Listen to this रायगढ़(एचकेपी 24 न्यूज @सुनिल कुमार बर्मन)।आवास दिवस के अवसर पर जनपद …