सुनिल वर्मन@मालखरौदा(एचकेपी 24 न्यूज)।हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन के संस्थापक सामाजिक कार्यकर्ता हिन्देश यादव मंगलवार को नावापारा पहुंचे थे।जहां संचालित होने वाला शास.प्राथ.विद्या.मे पढने वाले विद्यार्थियो से मुलाकात कर चर्चा किया।बच्चो का मोटिवेशनल क्लॉस लिया।विद्यार्थियो ने श्री यादव से कहा कि हमारे विद्यालय मे सिर्फ 1 शिक्षक है।कक्षा 1 ली से 5 वी तक 70 से भी अधिक हम बच्चे है।हम बच्चो के शिक्षक समस्या को दूर करवाईए।श्री यादव ने बच्चो को आश्वस्त किया कि विभागीय अधिकारियो से चर्चा कर शीघ्र ही एकल शिक्षकीय विद्यालय का शिक्षक समस्या को दूर करवाने का प्रयास की जाएगी।
श्री यादव ने कहा कि आप सभी बच्चे मन लगा कर पढाई-लिखाई किजिए।आप लोगो का जो-जो समस्याए है।उन समस्याओ को दूर करवाने हम लोग हर संभव कोशिश करेंगे।