जांजगीर-चांपा(हिन्देश की पाठशाला 24 न्यूज)।कलेक्टर श्री जनक प्रसाद पाठक ने जिला कार्यालय में आयोजित सप्ताहिक जनदर्शन कार्यक्रम में 139 लोगों से मुलाकात किया।जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आये लोगों ने मांग और शिकायत व सुझाव से संबंधित आवेदन सौंपे। प्राप्त आवेदनों पर नियमानुसार कार्यवाही के लिए संबंधित विभाग प्रमुख को निर्देश दिये। जनदर्शन मे नगर पंचायत अड़भार के चमरूराम, कन्हैया, कार्तिकराम और जीवन लाल ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिलने की जानकारी दी। उन्होने बताया कि वर्ष 1997-98 में उनको आवास भूमि का पट्टा मिला था। पट्टा वाली भूमि का उल्लेख राजस्व रिकार्ड में नहीं होने के कारण योजना का लाभ लेने से वंचित हो रहे हैं। उन्होंने रिकार्ड दूरूस्त कराने के लिए निवेदन दिया। भोथिया-जैजैपुर के हरिप्रसाद ने वृद्धापेंशन के लिए आवेदन दिया। कमरीद के दिव्यांग श्री धरमवीर सूर्यवंशी ने स्वरोजगार के लिए ऋण स्वीकृत करवाने का आग्रह किया। झिलमिली के श्री धुनुराम ने बताया कि उसके 0.98 एकड़ कृषि भूमि को छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक में बंधक रखकर किसी अन्य व्यक्ति द्वारा ऋण ले लिया गया है। उन्होंने प्रकरण की जांच कर कार्यवाही करने के लिए आवेदन दिया।
Related Articles
Check Also
रायगढ़:-आवास दिवस के अवसर पर जनपद पंचायत रायगढ के ग्रामों में हुआ कार्यक्रम…
🔊 Listen to this रायगढ़(एचकेपी 24 न्यूज @सुनिल कुमार बर्मन)।आवास दिवस के अवसर पर जनपद …