जांजगीर-चांपा(हिन्देश की पाठशाला 24 न्यूज)।कलेक्टर श्री जनक प्रसाद पाठक ने बीता कल शनिवार 13 जुलाई को जांजगीर में पुलिस कंट्रोल रूम के सामने जिले के पहले मशरूम विक्रय केन्द्र का शुभारंभ किया। कलेक्टर ने कहा कि इस केन्द्र के प्रारंभ होने से किसानो की मेहनत का सही मूल्य मिलेगा। स्थानीय स्तर पर बाजार उपलब्ध होगा। महिला स्व-सहायता समूह द्वारा संचालित इस केन्द्र में बारहमाह मशरूम विक्रय के लिए उपलब्ध रहेगा। बाजार के विस्तार होने से मशरूम उत्पादन करने वाले किसानों को प्रोत्साहन मिलेगा। कलेक्टर ने बताया कि मशरूम आयूर्वेदिक गुणों से भरपूर है। यह शुगर के मरीजो के लिए उपयोगी है। प्रचुर मात्रा में प्रोटीन उपलब्ध होने के कारण यह स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है। कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक श्री के डी महंत ने बताया कि जिले का यह पहला मशरूम विक्रय केन्द्र है। तहसील मुख्यालयो में भी विक्रय केन्द्र खोलने की तैयारी की जा रही कृषि विज्ञान केन्द्र में डीएमएफ मद से मशरूम बीज उत्पान केन्द्र बनाया गया है। मशरूम उत्पादन करने वाले किसानों को स्थानीय स्तर पर मशरूम बीज और प्रशिक्षण उपलब्ध करवाया जाता है। अब तक 500 से अधिक किसानों को मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण दिया जा चुका है। इस अवसर पर प्रगतिशील कृषक सर्वश्री शिवकुमार तिवारी, राम प्रसाद केशरवानी, संदीप तिवारी, बशुराज, व्यास कश्यप, दिनदयाल यादव, मनीषा, देवेश सिंह, दुष्यंत सिंह, बिशुन कश्यप, राजशेखर तिवारी, सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
Related Articles
Check Also
रायगढ़:-आवास दिवस के अवसर पर जनपद पंचायत रायगढ के ग्रामों में हुआ कार्यक्रम…
🔊 Listen to this रायगढ़(एचकेपी 24 न्यूज @सुनिल कुमार बर्मन)।आवास दिवस के अवसर पर जनपद …