मालखरौदा(हिन्देश की पाठशाला 24 न्यूज)।सामाजिक कार्यकर्ता हिन्देश कुमार यादव ने शनिवार 29 जून को मोहंदीकला के मोहंदीकलापारा मे संचालित होने वाला शासकीय प्राथमिक विद्यालय पहुंचे थे।जहां के बच्चो से श्री यादव ने मुलाकात किया।बच्चो से श्री यादव ने पूछा कि विद्यालय अच्छा लग रहा है या खराब,सभी बच्चो ने एक स्वर मे कहा कि विद्यालय बहुंत अच्छा लग रहा है।विद्यालय भवन के कक्षो का स्थिति,शौचालय का स्थिति,मिड डे मील योजना का स्थिति,जल व्यवस्था का स्थिति,खेल सामग्री के स्थिति,बिजली व्यवस्था का स्थिति से श्री यादव रुबरु हुए।
विद्यालय के कक्षो को साफ सुथरा व्यवस्थित एंव बच्चो का पढने-लिखने के लिए बढिया माहौल देख कर श्री यादव ने शिक्षको से कहा कि आप लोग बच्चो के हित मे बढिया काम कर रहे है।विद्यालय का स्थिति को देख कर समझा जा सकता है।बच्चो के हित मे प्रयास करने के दौरान जब भी मदद का आवश्यकता हो,तो तत्काल हमको कॉल कीजिएगा।हमारे लडके पालको को लेकर विद्यालाय पहुंच कर आप लोगो को हर संभव मदद करेंगे।श्री यादव ने उपस्थित सभी विद्यार्थियो ने कहा कि विद्यालय मे पढाई-लिखाई सहित अन्य गतिविधिया होने शुरु हो गया है।इसके बारे मे अन्य बच्चो को जानकारी देकर विद्यालय का उपस्थिति शत्-प्रतिशत् दर्ज करवाने मे भूमिका निभाईए।बच्चो से श्री यादव ने कहा कि विद्यालय का स्तर ऊंचा करने के लिए आप सभी बच्चो को अपने-अपने स्तर पर प्रयास करना है।सभी बच्चो को अच्छा से अच्छा पढाई-लिखाई करने शुभकामनाएं दिया।