Breaking News

जांजगीर-चांपा:-किसानों को साग-भाजी से अधिक लाभ होगा,,,कलेक्टर ने ग्राम गोविन्दा और पोरथा में ग्रामीणों से की चर्चा…

जांजगीर-चांपा(हिन्देश की पाठशाला 24 न्यूज)।कलेक्टर श्री जनक प्रसाद पाठक ने आज शुक्रवार 21 जून को सक्ती विकासखण्ड के ग्राम पोरथा और बम्हनीडीह विकासखण्ड के ग्राम गोविन्दा में बन रहे आदर्श गौठान का निरीक्षण किया। गौठान परिसर में ही चैपाल लगाकर सुराजी ग्राम योजना के संबंध में चर्चा किया।कलेक्टर ने गौठान परिसर में बरगद, पीपल, आम, आवंला के पौधे रोपे और उन्हें सुरक्षित रखनें की जिम्मेदारी गौठान समिति के सदस्यो को दिया।गांव के सरपंच को चारागाह में लगाने के लिए बीज और अन्य किसानों को सब्जी मिनी कीट का वितरण किया।कलेक्टर ने कहा कि किसानों के आर्थिक विकास के लिए राज्य सरकार द्वारा नरवा, गरूवा, घुरवा और बाड़ी के संवर्धन को विशेष प्राथमिकता दी जा रही है। परंपरागत धान की खेती के साथ साग-भाजी की नगदी फसल लेकर किसान अधिक आमदनी प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए किसानों को उद्यान विभाग, क्रेडा, सिंचाई विभाग की योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। उद्यान विभाग द्वारा ड्रिप सिंचाई सिस्टम, क्रेडा द्वारा सिंचाई के लिए सोलर पंप, जल संसाधन विभाग द्वारा स्टाप डेम व नाली का निर्माण आदि करवाने की योजना है। उन्होंने कहा कि साग-भाजी, मसाला आदि के उत्पादन से किसानों की आय बढ़ेगी। गांव में बन रहे गौठानों से जैविक खाद भी स्थानीय स्तर पर उपलब्ध होगा। चांपा एसडीएम श्री राहुल देव ने गोवर्धन योजना के संबंध में बताया कि इस योजना के तहत गोबर गैस प्लांट की स्थापना की जाएगी। इससे खेती के लिए उपजाऊ खाद, खाना बनाने के लिए गोबर गैस और बिजली का भी उत्पादन संभव होगा। गौठानों में बनाये गये जैविक खाद से गौठान समिति की आमदनी भी बढ़ेगी। इस कार्य से जुड़कर महिला स्व सहायता समुह लाभ भी ले सकेंगे। कृषि, उद्यान, क्रेडा, जल संसाधन, वेटनरी विभाग के अधिकारियों ने भी विभागीय योजनाओ की जानकारी दी।चौपाल में सक्ती एसडीएम श्री युगल किशोर उर्वशा, पंचायत प्रतिनिधि, गौठान समिति के सदस्य, विभागीय अधिकारी, व ग्रामीण उपस्थित थे।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

रायगढ़:-आवास दिवस के अवसर पर जनपद पंचायत रायगढ के ग्रामों में हुआ कार्यक्रम…

🔊 Listen to this रायगढ़(एचकेपी 24 न्यूज @सुनिल कुमार बर्मन)।आवास दिवस के अवसर पर जनपद …