जांजगीर-चांपा(हिन्देश की पाठशाला 24 न्यूज)।अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज शुक्रवार 21 जून को जिला मुख्यालय सहित नगरीय निकायों व गावों में योग प्रदर्शन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जांजगीर के कृषि विभाग कार्यालय परिसर के कृषक भवन में जिला स्तरीय योग प्रदर्शन कार्यक्रम हुआ।जांजगीर-चांपा विधायक श्री नारायण प्रसाद चंदेल, जिला पंचायत के अध्यक्ष श्री नंद किशोर हरबंश, कलेक्टर श्री जनक प्रसाद पाठक ने योग दिवस की शुभकामनाएं दी व योग प्रदर्शन कार्यक्रम में शामिल हुए। जनप्रतिनिधि, अधिकारी कर्मचारी, सामाजिक संगठन, खेल संध के पदाधिकारी, छात्र-छात्राएं, गणमान्य नागरिकों ने योगाभ्यास किया। भारत सरकार के आयुष मंत्रालय द्वारा प्रकाशित एवं छत्तीसगढ़ शासन के जनसंपर्क विभाग द्वारा पुनर्मुद्रित सामान्य योग अभ्यासक्रम पुस्तिका का वितरण भी किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर ने कहा कि शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य के नियमित योग करना चाहिए। योग से स्फूर्ती व ऊर्जा मिलती है। अच्छा स्वास्थ के लिए योग जरूरी है।कार्यक्रम का प्रारंभ प्रार्थना से एवं समापन शांति पाठ व संकल्प से हुआ। मास्टर ट्रेनर्स ने सर्वप्रथम चालन क्रिया व शिथलीकरण अभ्यास करवाया। ताड़़ासन, वृक्षासन, अर्धचक्रासन, वक्रासन, मरच्यासन, मकरासन, भुजंगासन, पवनमुक्तासन, अर्धहलासन आदि का अभ्यास कराया गया। इसी प्रकार कपालभांति, नाड़ी शोधन प्राणायाम, भ्रामरी प्राणायाम ध्यान के अभ्यास के साथ विस्तृत जानकारी दी गयी।कार्यक्रम स्थल पर स्वाथ्य विभाग के स्टॉल में शुगर व रक्तचाप की जांच की गयी। स्वास्थ्य वर्धक पौष्टिक अंकुतिर चना, फल्लीदाना, काढ़ा का वितरण किया गया। प्रमुख प्रशिक्षक सर्वश्री प्रदीप चंदेल, बलराम जलतारे, एल के पाण्डेय, राजेश राठौर, केशव चन्द्र साहू, पीएल पाण्डेय, सुश्री कांति यादव, अर्जुन सिंह क्षत्री एवं रामेश्वर सिंह क्षत्री के मार्गदर्शन में योगाभ्यास किया गया।चांपा के सरस्वती शिशुमंदिर में, नगर पंचायत बलौदा में, नगर पालिका अकलतरा, डभरा, सक्ती नगर पंचायत सारागांव, पामगढ़, उर्जापार्क कोटमीसोनार सहित जिले के विभिन्न स्थानों में भी योगाभ्यास का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
Related Articles
Check Also
रायगढ़:-आवास दिवस के अवसर पर जनपद पंचायत रायगढ के ग्रामों में हुआ कार्यक्रम…
🔊 Listen to this रायगढ़(एचकेपी 24 न्यूज @सुनिल कुमार बर्मन)।आवास दिवस के अवसर पर जनपद …