जांजगीर-चांपा(एचकेपी 24 न्यूज)।जिले के 79 हजार 860 किसान जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक से लिये गये अल्प कालीन ऋण से मुक्त हो गये। राज्य शासन के ऋण माफी योजना के तहत जिले में 304 करोड़ 74 लाख से अधिक की राशि माफ किया गया है। अब वे बैंक से दोबारा ऋण लेकर अपने खेती-किसानी का कार्य प्रारंभ कर दिये हैं।जिले के किसानों को खेती-किसानी के लिए जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक से लिये गये अल्प कालीन ऋण निरंतर सताये जा रहे थे। कर्ज के कारण वे दोबारा कर्ज नहीं ले पा रहे थे। जिसके कारण उनके खेती-किसानी का कार्य ठीक से नहीं हो पा रहा था। ऐसे समय में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने जिले के 79 हजार 860 किसानों के 304 करोड़ 74 लाख 73 हजार से अधिक राशि का अल्पकालीन ऋण माफ कर उनके चेहरों में नई मुस्कान ला दी है। अब वे निश्चिंत होकर अपने खेती-किसानी का कार्य मेें लग गये हैं, उनके द्वारा अपने जरूरतों की पूर्ति की जा रही है इसके अलावा ऋण माफी से वे अपने बेटे-बेटियों की पढ़ाई के लिए बेहतर व्यवस्था भी कर रहे हैं।अल्पकालीन ऋण माफी योजना जांजगीर-चांपा जिले के 79 हजार 860 किसानों के लिए वरदान साबित हुआ। ये किसान जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के 18 बैंक शाखाओ से 304 करोड़ 74 लाख से अधिक की अल्पकालीन ऋण प्राप्त किये थे। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के नोडल अधिकारी ने बताया कि ऋण माफी योजना के तहत जांजगीर शाखा के 6 हजार 654 किसानों के 24करोड़ 50लाख 81 हजार 936 रूपये, नवागढ़ शाखा के 1 हजार 751 किसानों के 6 करोड़ 55 लाख 70 हजार 955 रूपये, शिवरीनारायण शाखा के 2 हजार 728 किसानों को 9 करोड़ 57 लाख 79 हजार 936 रूपये, मुलमुला शाखा के 2 हजार 506 किसानों के 8 करोड़ 20 लाख 77 हजार 737 रूपये, पामगढ़ शाखा के 10 हजार 248 किसानो के 35 करोड़ 16 लाख 41 हजार 040 रूपये, अकलतरा शाखा के 5 हजार 562 किसानों के 17 करोड़ 18 लाख 45 हजार 683 रूपये, बलौदा शाखा के 3 हजार 894 किसानों के 14 करोड़ 8 लाख 84 हजार 624 रूपये, चांपा शाखा के 4 हजार 361 किसानों 14 करोड़ 9 लाख 5 हजार 431 रूपये, बम्हनीडीह शाखा के 2 हजार 704 किसानों के 9 करोड़ 52 लाख 34 हजार 124 रूपये और बाराद्वार शाखा के 5 हजार 158 किसानों के 15 करोड़ 91 लाख 56 हजार 144 रूपये की राशि माफ कर उन्हें ऋणमाफी का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया है। इसी तरह बैंक शाखा जैजैपुर के 6 हजार 12 किसानों के 23 करोड़ 79 लाख 2 हजार 331 रूपये, बिर्रा शाखा के 1 हजार 700 किसानों के 5 करोड़ 63 लाख 2 हजार 813 रूपये, हसौद शाखा के 1 हजार 892 किसानों के 4 करोड़ 90 लाख 62 हजार 174 रूपये, मालखरौदा शाखा के 5 हजार 33 किसानों के 18 करोड़ 91 लाख 81 हजार 352 रूपये , छपोरा शाखा के 1 हजार 663 किसानों के 8 करोड़ 4 लाख 98 हजार 945 रूपये, सक्ती के 7 हजार 251 किसानों के 30 करोड़ 20 लाख 49 हजार 49 रूपये, डभरा शाखा के 7 हजार 367 किसानों के 46 करोड़ 91 लाख 91 हजार 369 रूपये और बैंक शाखा चन्द्रपुर के 3 हजार 376 किसानों के 11 करोड़ 51 लाख 8 हजार 330 रूपये की राशि का ऋण माफ कर उन्हें ऋण माफी का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
Related Articles
Check Also
रायगढ़:-आवास दिवस के अवसर पर जनपद पंचायत रायगढ के ग्रामों में हुआ कार्यक्रम…
🔊 Listen to this रायगढ़(एचकेपी 24 न्यूज @सुनिल कुमार बर्मन)।आवास दिवस के अवसर पर जनपद …