Breaking News

जांजगीर-चांपा:-रक्तदान से जितना फायदा जरूरतमंद को उससे कही ज्यादा फायदा रक्तदान करने वाले को- कलेक्टर,,,जिला चिकित्सालय में विश्व रक्तदान दिवस आयोजित…

जांजगीर-चांपा(एचकेपी 24 न्यूज)।कलेक्टर श्री जे.पी. पाठक ने कहा है कि रक्तदान एक पुण्य का कार्य है। रक्तदान से जितना फायदा उस जरूरतमंद को मिलता है। उससे कहीं ज्यादा फायदा रक्तदान करने वाले को मिलता है। इसलिए प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान में भागीदारी बनना चाहिए। कलेक्टर श्री पाठक विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर दिल्ली पब्लिक स्कूल द्वारा जिला चिकित्सालय के सभाकक्ष में आयोजित विश्व रक्तदान दिवस को संबोधित कर रहे थे। इसके पूर्व उन्होंने दीप प्रज्जवलित कर विश्व रक्तदान दिवस का शुभारंभ किया। विश्व रक्तदान दिवस का आयोजन दिल्ली पब्ल्कि स्कूल द्वारा जिला चिकित्सालय के सहयोग से किया गया।
कलेक्टर श्री पाठक ने कहा कि अमूमन लोगों में यह धारणा रहती है कि रक्तदान करने से कमजोरी होती है। इसलिए रक्तदान करने से लोग कुछ ज्यादा ही घबराते हैं। ब्लडबैंक में रक्त रहेगा तो जरूरत पड़ने पर लोगों की जिंदगी बचायी जा सकती है। इसे ध्यान में रखते हुए दुनिया भर में 14 जून को विश्व रक्तदान दिवस मनाया जाता है। उन्होंने प्रत्येक स्वस्थ लोगों को रक्तदान दिवस पर बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने और उत्साहपूर्वक रक्तदान करने तथा रक्तदान हेतु जनजागरूकता की आवश्यकता भी बतायी। कलेक्टर श्री पाठक ने कहा कि सन 1997 में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने स्वैच्छिक रक्तदान की शुरूआत की, जिसमें 124 प्रमुख देशों को शामिल कर सभी देशों से स्वैच्छिक रक्तदान को बढ़ावा देने की अपील की गई। इस पहल का मुख्य उद्देश्य था कि किसी भी नागरिक को रक्त की आवश्यकता पड़ने पर उसे पैसे देकर रक्त न खरीदना पड़े और इसी उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए कई देशों ने रक्तदान को अमलीजामा पहनाया है। कार्यक्रम को जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन डाॅ. बी.पी. कुर्रे ने भी संबोधित किया। इसके पूर्व दिल्ली पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओ ने नाट्य रूपांतरण के माध्यम से विश्व रक्तदान के महत्ता को रेखांकित किया। दिल्ली पब्लिक स्कूल के प्राचार्य सुश्री कल्पना सिंह ने कलेक्टर श्री पाठक को स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया और पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन के लिए रोपित करने हेतु नीम का पौधा प्रदान किया। तत्पश्चात कलेक्टर श्री पाठक की मौजूदगी में जिला चिकित्सालय में  डीपीएम श्री गिरीश कुर्रे और जिला आयुर्वेद अधिकारी श्री एस.धु्रव ने रक्तदान किया। रक्तदान के लिए दिल्ली पब्लिक स्कूल के 19 विद्यार्थियों ने भी पंजीयन कराया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में दिल्ली पब्लिक स्कूल की छात्र-छात्राएं, अध्यापकगण, जिला चिकित्सालय के चिकित्सक उपस्थित थे।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

रायगढ़:-आवास दिवस के अवसर पर जनपद पंचायत रायगढ के ग्रामों में हुआ कार्यक्रम…

🔊 Listen to this रायगढ़(एचकेपी 24 न्यूज @सुनिल कुमार बर्मन)।आवास दिवस के अवसर पर जनपद …