बिलासपुर(एचकेपी 24 न्यूज)। जिले के पुलिस कर्मियों को छुट्टियों के लिए अब एसपी कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।एसपी प्रशांत कुमार अग्रवाल ने थानेदारों व आरआर आई को पेशी पर जाने, आकस्मिक एंव अर्जित अवकाश कर्मचारियों को देने के अधिकारी दे दिए हैं।वहीं मेडिकल व अन्य अवकाश पुलिस अधीक्षक कार्यालय से स्वीकृत होंगे।जिले के पुलिस कर्मियों को छुट्टियों पर जाने से पहले आवेदन के साथ थानेदार के समक्ष उपस्थित होना पड़ता था।थानेदार की अनुमति के बाद आवेदन पत्र के साथ कर्मचारियों को पुलिस अधीक्षक के समक्ष उपस्थित होने के साथ छुट्टी लेने के कारण समेत पूरी जानकारी देनी पड़ती थी। एसपी की अनुमति के बाद ही कर्मचारियों को अनुमति मिलती थी। इसके साथ ही पुलिस लाइन में पदस्थ पुलिस कर्मियों को आरआई ( रक्षित निरीक्षक ) से आवेदन पत्र पर हस्ताक्षर कराने के बाद पुलिस अधीक्षक से अनुमति मिलने पर छट्टी पर जाते थे।एसपी श्री अग्रवाल ने पुरानी व्यवस्था को बदलते हुए अब थानेदारों और रक्षित निरीक्षक को अपने अधीन कर्मचारियों को पेशी पर जाने की अनुमति देने, अर्जित अवकाश व आकस्मिक अवकाश का अधिकार दे दिया है।अब थानेदार कर्मचारियों के अवकाश निर्धारित करेंगे।पहले पुलिस कर्मचारियों को अवकाश लेने के लिए थानेदार, सीएसपी और एसपी के समक्ष उपस्थित होकर अवकाश का कारण बताना पड़ता था। इस प्रक्रिया में 1 सप्ताह लग जाते थे। एसपी की नई व्यवस्था से अब कर्मचारियों को सीधे थानेदार के समक्ष उपस्थित होकर आवेदन देना होगा। वहां से कर्मचारियों को अवकाश तत्काल मिल जाएगा।कर्मचारियों को मिलने वाले अन्य अवकाश में मेडिकल, मातृत्व अवकाश की स्वीकृति पुलिस अधीक्षक कार्यालय से स्वीकृत होंगे। एसपी श्री अग्रवाल ने एसपी कार्यालय के एक राजपत्रित अधिकारी को इसकी जिम्मेदारी दी है।इस सम्बंध मे पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार अग्रवाल ने बताया कि कर्मचारियों को पेशी पर जाने,आकस्मिक एंव अर्जित अवकाश देने का अधिकारी थानेदारों को दे दिया गया है। मेडिकल व अन्य अवकाश की स्वीकृति पुलिस अधीक्षक कार्यालय से दी जाएगी।
Related Articles
Check Also
रायगढ़:-आवास दिवस के अवसर पर जनपद पंचायत रायगढ के ग्रामों में हुआ कार्यक्रम…
🔊 Listen to this रायगढ़(एचकेपी 24 न्यूज @सुनिल कुमार बर्मन)।आवास दिवस के अवसर पर जनपद …