जांजगीर-चांपा(एचकेपी 24 न्यूज)।कलेक्टर श्री जे.पी. पाठक ने जिला कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में शिक्षा विभाग और आदिम जाति विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर उनके काम-काजों की समीक्षा की। उन्होने कहा कि नए शैक्षणिक सत्र में छात्र-छात्राओं के उपयोग के लिए पहुंच रही पाठ्यपुस्तकों का वितरण निर्धारित अवधि तक वितरण होनी चाहिए। इसी तरह उन्होंने जिले में अनुसूचित जाति जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के 36 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं का जाति, निवास और आमदनी प्रमाण पत्र बनाये जाएंगे। इस हेतु उन्होंने संकुल स्तर पर शिविर आयोजित करने के निर्देश दिये।उन्होंने कहा कि जाति प्रमाण पत्र के लिए किसी भी छात्र-छात्राओं को परेशानी का सामना न करना पड़े इसका पूरा ध्यान रखने के लिए शिक्षा और आदिम जाति विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये। बैठक में उन्होंने गणवेश और सरस्वती सायकल योजना के तहत निःशुल्क सायकल वितरण की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने स्कूलों में रखे गये सायकलों का वितरण यथाशीघ्र करने के भी निर्देश दिये। बैठक में उन्होंने कहा कि 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का मुख्य समारोह जिला मुख्यालय में आयोजित होगा। इसके अलावा तहसील, विकासखण्ड, ग्राम पंचायत मुख्यालयों एवं नगरीय निकायों में भी योग प्रदर्शन का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए उन्होंने दोनो जिला शिक्षा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। इस अवसर पर सहायक कलेक्टर एवं चांपा अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी श्री राहुल देव, अपर कलेक्टर श्री ए.के. घृतलहरे भी मौजूद थे।
Related Articles
Check Also
रायगढ़:-आवास दिवस के अवसर पर जनपद पंचायत रायगढ के ग्रामों में हुआ कार्यक्रम…
🔊 Listen to this रायगढ़(एचकेपी 24 न्यूज @सुनिल कुमार बर्मन)।आवास दिवस के अवसर पर जनपद …