Breaking News

बिलासपुर:-नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार अग्रवाल का पदभार ग्रहण करने के प्रथम रात्रि चला सर्च ऑपरेशन,सोमवार की रात शहर के गुंडे बदमाशों के लिए रही सबसे काली रात,नए एसपी ने आते ही 150 अपराधियो को लगाया ठिकाने,चोरी करते 2 रंग हाथ पकडाए,शहर के गुंडे बदमाश कभी नहीं भूलेंगे 10 जून की रात,पुलिस अधीक्षक ने उठाया ऐसा कदम कि दहशत मे आए सभी अपराधी…

बिलासपुर(एचकेपी 24 न्यूज)।पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार अग्रवाल ने सोमवार 10 जून को चार्ज लेते ही प्रथम रात्रि ताबड़तोड़ कार्रवाई कराने से शहर के गुंडा बदमाशों में सनसनी फैल गई। जो भी वारंटी या फरार वारंटी जहां मिली उसे वही से गिरफ्तार कर पुलिस के जवान थाने ले लाए। तो पुलिस की गाज उन लोगों पर भी गिरी जो अनावश्यक रुप से सड़कों पर घूम रहे थे। रात भर हुई धर पकड़ के बाद वांरटी व गुंडा बदमाशों को न्यायालय में पेश किया गया तो वही अन्य को समझाइस देकर छोड़ा गया है। पुलिस अधीक्षक ने ऐसी कार्रवाई हमेशा होने की बात कही।सोमवार की रात गुंडा बदमाशों के लिए भारी रही।पुलिस अधीक्षक के आदेश पर फरार वांरटी व गुंडा बदमाशों पर पुलिस के जवान कार्रवाई करने गली मोहल्लों की खाख छानते रहे। जो गुंडा जहां मिला उसे वही धर दबोचा और गिरफ्तार कर थाने लेकर आ गए, रातभर पूछताछ का सिलसिला भी चलता रहा।सरकंडा क्षेत्र के एक ज्वेलरी व्यापारी के मकान में चोरी करते दो चोर रंगे हाथ धरे गए।जानकारी के अनुसार सरकंडा क्षेत्र में सघन चैकिंग के दौरान चिंगराजपारा से डायल 112 को सूचना मिली कि चोर चोरी का प्रयास करके भाग रहे हैं।सघन चैकिंग में सक्रिय पुलिस ने तत्काल घेराबंदी कर चोरों को पकड़ा।जिसमें एक अपचारी बालक भी शामिल है।पुलिस की सक्रियता से चोरी की एक बड़ी वारदात को टाला जा सका।गिरफ्तार वांरटीयों को न्यायालय में पेश कर जेल दाखिल कराया गया है।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

रायगढ़:-आवास दिवस के अवसर पर जनपद पंचायत रायगढ के ग्रामों में हुआ कार्यक्रम…

🔊 Listen to this रायगढ़(एचकेपी 24 न्यूज @सुनिल कुमार बर्मन)।आवास दिवस के अवसर पर जनपद …