जांजगीर-चांपा(एचकेपी 24 न्यूज)।विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिला पंचायत कार्यालय के समीप क्रेडा कार्यालय परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरूवात की गयी। कलेक्टर श्री नीरज कुमार बनसोड़, जिला एवं सत्र न्यायधीश श्री राजेश श्रीवास्तव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की प्रभारी सचिव उदयलक्ष्मी सिंह परमार, एसपी श्रीमती पारूल माथुर, चांपा एसडीएम श्री राहुल देव ने आयुर्वेद की दृष्टि से उपयोगी एवं पर्यावरण के अनुकूल नीम के पौधे लगाकर कार्यक्रम की शुरूआत किया।वन मंण्डल अधिकारी श्री रामाकृष्णन ने बताया कि इस मानसून सत्र में जिले के विभिन्न क्षेत्रो में पांच लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। वृक्षारोपण की शुरूवात आज क्रेडा कार्यालय परिसर से किया जा रहा है। क्रेडा के सहायक अभियता श्री भानुप्रताप मिरी ने बताया कि क्रेडा कार्यालय परिसर में कुल 150 पौधे लगाए गए। जिसमे नीम, आंवला, करंज आदि के पौधे रोपे गए है। विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी एवं आकांक्षा कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों ने भी पौधे लगाए। इस अवसर पर जिला सेनानी एवं अग्निशमन अधिकारी श्री मानवटकर, जांजगीर एसडीएम श्री के एस पैकरा, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती मेनका प्रधान, जिला पंजींयक श्रीमती उषा साहू, सांख्यिकी अधिकारी श्रीमती पायल पाण्डे, लोक निर्माण विभाग के ईई श्री गोपालराव, जिला औद्योगिक सुरक्षा के सहायक संचालक श्री आशुतोष पाण्डे, उपसंचालक कृषि श्री तिग्गा, सहायक संचालक समाज कल्याण श्री टी पी भावे, सहायक आयुक्त आदिवासी एच आर चौहान, श्रम पदाधिकारी श्री व्ही के पटेल, सहायक रेशम श्री एस के पटेल, जिला चिकित्सालय के डॉक्टर श्री अनिल जगत, सहायक मत्स्य श्री एस एस कंवर, पशु चिकित्सक डॉ ओगरे, क्रेडा कार्यालय व आकांक्षा परियोजना के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
Related Articles
Check Also
रायगढ़:-आवास दिवस के अवसर पर जनपद पंचायत रायगढ के ग्रामों में हुआ कार्यक्रम…
🔊 Listen to this रायगढ़(एचकेपी 24 न्यूज @सुनिल कुमार बर्मन)।आवास दिवस के अवसर पर जनपद …