Breaking News

जांजगीर-चांपा:-शिशु संरक्षण माह:बच्चों को रोटा वायरस वैक्सीन निःशुल्क लगेगा,दस्त के एक महत्वपूर्ण कारण से सुरक्षा प्रदान करेगा वैक्सीन,नियमित टीकाकरण कार्यक्रम में रोटा वायरस वैक्सीन शामिल…

जांजगीर-चांपा(एचकेपी 24 न्यूज)।कलेक्टर श्री नीरज कुमार बनसोड़ की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की गयी। कलेक्टर ने कहा कि शिशु संरक्षण माह के दौरान आयोजित कार्यक्रमों की मुख्य जिम्मेदारी स्वास्थ्य विभाग की होगी। शिक्षा विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग के समन्वय से कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। शिशु एवं मातृ स्वास्थ्य के संवर्धन से संबंधित राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों का संचालन एवं  सेवाओं की सुदृकरण के लिए प्रयास किया जाएगा। बैठक में जिला पंचायत सीईओ अजीत वसंत उपस्थित थे।कलेक्टर ने बताया की छत्तीसगढ़ राज्य के नियमित टीकाकरण कार्यक्रम में एक नई वैक्सीन रोटा वायरस वैक्सीन शामिल की गयी हैं। इस वैक्सीन की तीन खुराक में दी जाएगी। पहली खुरका 6 सप्ताह की आयु में दूसरी खुराक 10 सप्ताह एवं तीसरी खुराक 14 सप्ताह की आयु में दी जाएगी। यह वैक्सीन पहले निजी संस्थाओं द्वारा एक रूपए से अधिक मूल्य पर उपलब्ध था।  नियमित टीकाकरण कार्यक्रम में शामिल होने से स्वास्थ्य विभाग द्वारा निःशुल्क लगाया जाएगा।जिला टीकाकरण अधिकारी एवं शिशु रोग विशेषज्ञ  डाॅ विजय श्रीवास्तव ने रोटा वैक्सीन के बारे में बताया कि इस वैक्सीन के लगाने से गंभीर दस्त से सुरक्षा प्रदान करेगा। दस्त के एक महत्वपूर्ण कारण से यह वैक्सीन सुरक्षा प्रदान करता है। शतप्रतिशत शिशुओं को वैक्सीन देने का लक्ष्य रखा गया है। शिशु को हर खुराक में 5 बूंदे दी जाएगी। इस वैक्सीन का उल्लेख टीकाकरण कार्ड में किया जाएगा। शिशु का स्वास्थ्य सामान्य नहीं होने पर नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र से चिकित्सक का परामर्श अवश्य ले।विश्व स्वास्थ्य संगठन के एसएमओ श्री प्रशांत ने  बताया कि आगामी 21 जून से 23 जुलाई तक शिशु संरक्षण माह का आयोजन किया जाएगा। माह के दौरान प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को बच्चों का टीकाकरण होगा। इस दिन शिशु व माताओ का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा। लक्ष्य के अनुसार कुल 2680 सत्र का आयोजन प्रस्तावित है। जिले में 06 माह से पांच वर्ष तक के एक लाख 49 हजार 106 बच्चों को आएफए सिरप पिलाया जाएगा। इसी प्रकार 29 हजार 970 गर्भवती महिलाओ का स्वास्थ्य परीक्षण, 09 माह से 05 वर्ष तक के एक लाख 40 हजार 823 बच्चों को विटामिन ए की खुराक दी जाएगी।बैठक में जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ विजय अग्रवाल, महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती प्रीती खोखर चखियार, जांजगीर एवं सक्ती के जिला शिक्षा अधिकारी,  जिला मलेरिया अधिकारी डाॅ एम डी तेन्दुए, चिकित्सा अधिकारी डाॅ पुष्पेन्द्र सिंह लहरे, डीपीएम गिरीश कुर्रे, जिला अस्पताल के सीएस डाॅ बीपी कुर्रे उपस्थित थे।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

रायगढ़:-आवास दिवस के अवसर पर जनपद पंचायत रायगढ के ग्रामों में हुआ कार्यक्रम…

🔊 Listen to this रायगढ़(एचकेपी 24 न्यूज @सुनिल कुमार बर्मन)।आवास दिवस के अवसर पर जनपद …