जांजगीर-चांपा(एचकेपी 24 न्यूज)।लोकसेवा केन्द्र के माध्यम से सहजता से जाति एवं निवास प्रमाण पत्र प्राप्त कर विकासखण्ड मुख्यालय मालखरौदा के श्री तमन्ना खुंटे का नवोदय विद्यालय में प्रवेश आसान हो सका। श्री खुंटे को नवोदय विद्यालय में प्रवेश हेतु काऊंसंलिंग में शामिल होने के लिए जाति और निवास प्रमाण पत्र की आवश्यकता थी। अब नवोदय विद्यालय में प्रवेश होेने से श्री खुंटे का आगे बढ़ने का सपना साकार होगा।मालखरौदा निवासी श्री तमन्ना खुंटे के पिता श्री अरूण कुमार खुंटे ने बताया कि नवोदय विद्यालय में प्रवेश हेतु कांऊसिंलिंग में शामिल होने के लिए उनके पुत्र को जाति एवं निवास प्रमाण पत्र की आवश्यकता थी। जाति और निवास प्रमाण पत्र प्राप्त करने हेतु उनके द्वारा मालखरौदा में संचालित लोकसेवा केन्द्र मे आवेदन दिया। उनके आवेदन पत्र प्रस्तुत करने के मात्र तीन दिन में उनका जाति एवं निवास प्रमाण पत्र बन गया। वे प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बताया कि उन्हे इस बात की उम्मीद नहीं थी कि उन्हें बिना किसी परेशानी के इतनी सहजता से उन्हें जाति निवास प्रमाण पत्र मिल जाएगा। आवेदन देने के तीसरे दिन मोबाइल पर प्रमाण पत्र बन जाने की सूचना मिलने पर वह लोकसेवा केन्द्र गया और उन्हें जाति एवं निवास प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ। उन्होने बताया कि छत्तीसगढ़ के मुख्य मंत्री श्री भूपेश बघेल ने आम लोगों को दी जाने वाली सेवाओं को निर्धारित अवधि में उपलब्ध कराने के लिए लोक सेवा गारंटी अधिनियम को न सिर्फ कड़ाई से लागू करना सुनिश्चित किया, बल्कि समय-सीमा के भीतर इस अधिनियम के अंतर्गत उपलब्ध सेवाओं का लाभ आवेदनकर्ता को मिल सके। इस दिशा में भी कड़ा कदम उठाया। इसी का परिणाम है कि आज लोकसेवा केन्द्र में आवेदन करने के महज तीन दिन में उन्हें जाति एवं निवास प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ।
Related Articles
Check Also
रायगढ़:-आवास दिवस के अवसर पर जनपद पंचायत रायगढ के ग्रामों में हुआ कार्यक्रम…
🔊 Listen to this रायगढ़(एचकेपी 24 न्यूज @सुनिल कुमार बर्मन)।आवास दिवस के अवसर पर जनपद …