जांजगीर-चांपा(एचकेपी 24 न्यूज)।छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा 07 जून को प्रातः 10 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक प्री बीएड एवं दोपहर 02 बजे से शाम 4.15 बजे तक डीएलएड का परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्टर श्री नीरज बनसोड़ के निर्देश पर इस परीक्षा के लिए जिले में सात परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं। इन परीक्षाओं में चार हजार 57 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा के सफल आयोजन के लिए केन्द्रवार पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। परीक्षा केन्द्र शासकीय जाज्वल्यदेव नवीन कन्या महाविद्यालय केरा रोड जांजगीर में के लिए कृषि विभाग के उप संचालक श्री एम आर तिग्गा, परीक्षा केन्द्र हनुमान बगस गट्टानी शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जांजगीर के लिए रेशम विभाग के सहायक संचालक श्री एस के पटेेल, परीक्षा केन्द्र जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाईट जांजगीर में के लिए राजीव गांधी शिक्षा मिशन के समन्वयक श्री संतोष कश्यप और परीक्षा केन्द्र ज्ञानदीप उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जांजगीर के लिए कृषि विभाग पामगढ़ के अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती नीलम आजाद को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। इसी तरह परीक्षा केन्द्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 1 के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सहायक अभियंता श्री ए के बच्चन, परीक्षा केन्द्र शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खोखराभांठा जांजगीर के लिए हाउसिंग बोर्ड के अनुविभागीय अधिकारी श्री दयानंद खलखो और परीक्षा केन्द्र ज्ञानोदय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अकलतरा रोड जांजगीर के लिए जिला उद्योग एवं व्यापार केन्द्र चांपा के महाप्रबंधक श्री संजीव सुखदेवे को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।
Related Articles
Check Also
रायगढ़:-आवास दिवस के अवसर पर जनपद पंचायत रायगढ के ग्रामों में हुआ कार्यक्रम…
🔊 Listen to this रायगढ़(एचकेपी 24 न्यूज @सुनिल कुमार बर्मन)।आवास दिवस के अवसर पर जनपद …