जांजगीर-चांपा(एचकेपी 24 न्यूज)।जांजगीर एसडीएम पैकरा ने शनिवार की रात पीथमपुर गाड़ापाली रेत घाट में छापेमारी कर 16 वाहनों को जब्त किया और कार्रवाई के लिए खनिज विभाग को सौंप दिया, पर खनिज विभाग के अफसर कार्रवाई के नाम पर दिन भर लीपापोती में लगे रहे। एसडीएम ने जिन 16 वाहनों को पकड़ा है उनमें कई वाहन खाली थे, लेकिन जब कार्रवाई की बात सामने आई तो खनिज विभाग के अफसर यह दलील देते रहे कि खाली वाहनों पर किसी तरह की कार्रवाई का प्रावधान नहीं है। ऐसे में खनिज विभाग की कार्रवाई पर संदेह होना स्वाभाविक है। जब्त सभी वाहनों को कलेक्टोरेट परिसर में रखा गया है, लेकिन खनिज अफसरों के द्वारा खाली वाहनों को लेन-देन कर छोड़ा जा रहा है।गौरतलब है कि जिले में रेत का कारोबार पांव पसार रहा है। रेत का काला कारोबार करने में कई रसूखदार लोग लगे हुए हैं। रेत घाटों से अवैध रूप से रेत का उत्खनन करते हुए मोटी रकम में बिक्री की जा रही है। शनिवार की रात को जांजगीर एसडीएम एसएल पैकरा कोतवाली पुलिस के साथ टीम बनाकर छापेमारी के लिए निकल पड़े। अफसरों की टीम ने पीथपुर व गाड़ापाली में रेत कारोबारी को निशाना बनाते हुए तीन ट्रैक्टर, 10 हाइवा, दो खाली हाइवा, रेत उत्खनन करने वाली एक हिटाची वाहन को जब्त किया है।सभी वाहनों को कलेक्टोरेट में रखा गया और कार्रवाई के लिए खनिज विभाग को निर्देशित किया गया।जब खनिज विभाग को कार्रवाई के लिए कहा गया तब खनिज अफसर कार्रवाई के नाम पर केवल खाना पूर्ति में लगे रहे। एसडीएम का कहना है कि मौके पर खाली व भरे मिलाकर 16 वाहनों पर कार्रवाई की गई जबकि खनिज अफसरों का कहना है कि हमारे पास केवल 7 वाहन आए हैं। जिसमें तीन ट्रैक्टर व चार हाइवा ही शामिल है। दो वाहन खाली होने से उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं की जा सकती। ऐसे में साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि एसडीएम की मेहनत पर खनिज अफसर पूरी तरह से पानी फेर दिया है। क्योंकि एसडीएम पूरी रात वाहनों के धरपकड़ में लगे रहे, लेकिन खनिज विभाग वाहन मालिकों से लेन-देन कर लगे रहे।एसडीएम ने जैसे ही रेत माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई शुरू की वैसे ही नेताओं के फोन घनघनाना शुरू हो गया। नेताओं के द्वारा अपने अपने कार्यकर्ताओं के रेत कारोबारियों को बचाने गुहार लगाना शुरू कर दिया। कोई नेता अपने आप को पाक साफ बताते हुए वाहन को छोडऩे की गुहार लगाना शुरू कर दिया तो कोई छोटी-मोटी कार्रवाई कर वाहनों को छोडऩे की बात करते रहे।
Related Articles
Check Also
रायगढ़:-आवास दिवस के अवसर पर जनपद पंचायत रायगढ के ग्रामों में हुआ कार्यक्रम…
🔊 Listen to this रायगढ़(एचकेपी 24 न्यूज @सुनिल कुमार बर्मन)।आवास दिवस के अवसर पर जनपद …