जांजगीर-चांपा(एचकेपी 24 न्यूज)।कलेक्टर श्री नीरज कुमार बनसोड़ ने डभरा तहसील के ग्राम झनकपुर में पीपल पेड़ के नीचे ग्रामीणों के साथ चौपाल का आयोजन किया। कलेक्टर ने कहा कि राजस्व रिकार्ड को दुरूस्त करने में विलंब न करें।शासकीय योजनाओं का लाभ लेने के लिए रिकार्ड का दुरूस्त होना आवश्यक है। रिकार्ड दुरूस्त रहने से वास्तविक हकदार को शासकीय योजनाओं का लाभ आसानी से मिलता है। विशेषकर फौत होने, जमीन की खरीदी बिक्री करने, अधिग्रहण, बंटवारा आदि के प्रकरणों में राजस्व निरीक्षक व पटवारी से मिलकर राजस्व रिकार्ड दुरूस्त करा लेना चाहिए। समर्थन मूल्य पर धान विक्रय करने, मुआवजा प्राप्त करने, बीमा दावा करने की स्थिति में भूमि संबंधी कागजात महत्वपूर्ण होता है। कलेक्टर ने ग्रामीणों से आगामी खरीफ फसल की तैयारी के संबंध में चर्चा करते हुए कहा कि सहकारी सोसायटी में बीज व खाद का भण्डारण किया जा चुका है। किसान आवश्यकतानुसार बीज व खाद प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि परंपरागत धान की खेती के अलावा बाड़ी के संवर्धन पर भी ध्यान देना जरूरी है। राज्य शासन द्वारा बाड़ी के संवर्धन के लिए विशेष कार्ययोजना तैयारी की गई है। बाड़ी में वृक्षारोपण के लिए निःशुल्क पौधे व सब्जी बीज के मिनीकीट उपलब्ध करवायी जा रही है। मवेशी पालने वाले किसान परंपरागत तरीके से घुरवा में खाद तैयार कर बाड़ी व खेत में उपयोग करते हैं। कृषि विभाग द्वारा घुरवा के संवर्धन के लिए और उच्च गुणवत्ता के जैविक खाद तैयार करने के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा हैं। डी-कम्पोस्ट डालने से घुरवा में सड़न की प्रक्रिया तेज हो जाती है। नियमित पानी डालने से व मिट्टी पलटते रहने से खाद की मात्रा बढ़ जाती है। ऐसे खाद में पौधों के लिए पोषक तत्वों की मात्रा अधिक होती है। कलेक्टर ने किसानों से बाजार की उपलब्धता, आवागमन की सुविधा, बिजली व पानी की आपूर्ति के संबंध में चर्चा की। ग्रामीणों ने सड़क मरम्मत व बिजली आर्पूर्त व्यवस्था दुरूस्त करने की मांग रखी।कलेक्टर ने डभरा जनपद के सीईओ को प्रस्ताव बनाने के लिए निर्देशित किया। डभरा एसडीएम श्री अनुपम तिवारी ने भी राजस्व रिकार्ड दुरूस्त करने के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। चौपाल में सरपंच उप सरपंच, जनप्रतिनिधि, पुरूष और महिलाएं उपस्थित थे।
Related Articles
Check Also
रायगढ़:-आवास दिवस के अवसर पर जनपद पंचायत रायगढ के ग्रामों में हुआ कार्यक्रम…
🔊 Listen to this रायगढ़(एचकेपी 24 न्यूज @सुनिल कुमार बर्मन)।आवास दिवस के अवसर पर जनपद …