कोरिया(एचकेपी 24 न्यूज)। राज्य शासन के दिषा निर्देशो के अनुरूप आगामी मानसून में प्राकृतिक आपदा से सुरक्षा तथा राहत एवं बचाव की समुचित व्यवस्था के लिए जिला स्तरीय बाढ नियंत्रण समिति का गठन किया गया है। बाढ नियंत्रण कक्ष का दूरभाष क्रमांक 07836-232330 है। यह नियंत्रण कक्ष 01 जून से प्रांरभ होगा और यह नियंत्रण कक्ष 24 घण्टे चालू रहेगा।कलेक्टर की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय बाढ नियंत्रण समिति में पुलिस अधीक्षक, वन मण्डलाधिकारी, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी, लोक निर्माण विभाग मनेन्द्रगढ के कार्यपालन यंत्री, जल संसाधन संभाग बैकुण्ठपुर के कार्यपालन यंत्री, पंचायत एवं समाज सेवा के उप संचालक, पशु चिकित्सा सेवाएं के उप संचालक, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला जनसम्पर्क अधिकारी, आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त, जिला खाद्य अधिकारी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी बैकुण्ठपुर, जिला षिक्षा अधिकारी, मत्स्य विभाग के सहायक संचालक, छत्तीसगढ राज्य विद्युत मण्डल के कार्यपालन अभियंता सदस्य तथा राहत शाखा के प्रभारी अधिकारी सदस्य सचिव होंगे।इसी प्रकार उप खण्ड स्तर, तहसील स्तर एवं ग्राम स्तर पर भी बाढ समितियों का गठन किया गया है। प्राकृतिक आपदा से सुरक्षा तथा राहत एवं बचाव के संबंध में कोई भी शिकायत जिला स्तरीय बाढ नियंत्रण कक्ष में दर्ज कराई जा सकती है।
Related Articles
Check Also
रायगढ़:-आवास दिवस के अवसर पर जनपद पंचायत रायगढ के ग्रामों में हुआ कार्यक्रम…
🔊 Listen to this रायगढ़(एचकेपी 24 न्यूज @सुनिल कुमार बर्मन)।आवास दिवस के अवसर पर जनपद …