जांजगीर-चांपा(एचकेपी 24 न्यूज)।लोकसभा निर्वाचन के तहत इस माह की 23 तारीख को पाॅलिटेक्निक काॅलेज पेंड्रीभांठा में मतगणना होगी। सुबह 8 बजे से शुरू होने वाली मतगणना में सबसे पहले डाकमत पत्रों की गिनती की जाएगी। डाकमत पत्रों की गिनती में आधा घंटे से अधिक का समय लगने पर समांनांत्तर रूप से ईव्हीएम मशीनों से भी मतगणना शुरू हो जाएगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नीरज बनसोड़ ने आज जिला पंचायत के समीप पुराने लाईवलीहुड कालेज के सभाकक्ष में मतगणना कार्य के लिए नियुक्त मतगणना पर्यवेक्षकों और मतगणना सहायकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्हांेने मतगणना पर्यवेक्षकों और मतगणना सहायकांे को मतगणना के विभिन्न आयामों की टिप्स दिये और उन्होंने मतगणना कार्य को सादगी और सरलता से संपन्न कराने की बात कही।कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बनसोड़ ने प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि लोकसभा निर्वाचन के तहत मतगणना कार्य के लिए प्रत्येक विधानसभा के मतगणना के लिए 14-14 टेबल लगाये जाएंगे। प्रत्येक टेबल में एक गणना सुपरवाईजर, एक गणना सहायक तथा एक माइक्रोआब्जर्वर होंगे। उन्होंने कहा कि मतगणना स्थल में मोबाइल फोन, पेन, तम्बाकू, पान, सिगरेट लाने की अनुमति नहीं होगी। मतगणना की संपूर्ण प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की जाएगी। उन्होंने कहा कि मतगणना का कार्य बेहद संवेदनशील है। अतएव उन्होंने मतगणना कार्य में पूरी सतर्कता एवं सावधानी बरतनें के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण में जितनी बारिकी से मतगणना की बारिकियां सीखेंगे उतना ही त्रुटि रहित कार्य होंगे। उन्होंने प्रशिक्षाणार्थियों को सावधानी पूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने के निर्देश दिये और ईव्हीएम, व्हीव्हीपैट मशीन में किये गये शील्ड की जांच, गणना परिणाम पत्रक सहित मतगणना के विभिन्न आयामों की भी जानकारी दी। इस अवसर पर उन्होंने मतगणना के दिन निर्धारित समय पर उपस्थिति सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिये। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनरों द्वारा ईव्हीएम मशीन के शील्ड हटाने की प्रक्रिया एवं मतगणना पश्चात पुनः शील्ड करने आदि प्रक्रियाआंे के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इस अवसर पर क्रेडा के सहायक अभियंता श्री भानू प्रताप मिरे, निर्वाचन पर्यवेक्षक श्री जी पी साहू सहित बड़ीं संख्या में मतगणना पर्यवेक्ष्ज्ञक एवं मतगणना सहायक उपस्थित थे।
Related Articles
Check Also
रायगढ़:-आवास दिवस के अवसर पर जनपद पंचायत रायगढ के ग्रामों में हुआ कार्यक्रम…
🔊 Listen to this रायगढ़(एचकेपी 24 न्यूज @सुनिल कुमार बर्मन)।आवास दिवस के अवसर पर जनपद …