जांजगीर-चांपा(एचकेपी 24 न्यूज)।शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए बच्चों में जिद्दी और किसी चीज को पाने के लिए उनमें जिज्ञासा होनी चाहिए, तभी आगे बढ़ने के सपने को साकार किया जा सकता है। कलेक्टर श्री नीरज कुमार बनसोड़ में आज जिला पंचायत परिसर स्थित पुराना लाईवलीहुड कालेज के सभाकक्ष में माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित कक्षा 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा में मेरिट में उत्तीर्ण मेधावी विद्यार्थियों के लिए आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे। कलेक्टर श्री बनसोड़ ने प्रतिभावान विद्यार्थियों को अपनी बधाई और शुभकामना देते हुए कहा कि शिक्षा ही एक ऐसा माध्यम है, जिसके द्वारा उंचे से उंचे पदों को हासिल किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि जिद्दी और जिज्ञासा रखने वाले विद्यार्थियों को आगे बढ़ने के लिए लक्ष्य निर्धारित कर मेहनत और लगन के साथ पढ़ाई करनी चाहिए। ऐसे विद्यार्थियों को आगे बढ़ने के लिए कोई रोक नहीं पाएगा और सफलता उनके कदम चुमेंगी। उन्होंने कहा कि जिले में प्रतिभावान बच्चों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शिखर एवं आकांक्षा योजना का संचालन किया जा रहा है। शिखर योजना के तहत आवासीय शिक्षा दी जा रही है। शिखर योजना के तहत कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा में 8 और आकांक्षा योजना के तहत कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा में 9 विद्यार्थियों ने मेरिट में उत्तीर्ण होकर जिले को गौरवान्वित किया है। उन्होंने कहा कि आगामी शिक्षा सत्र में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कैरियर गाईडेन्स का संचालन किया जाएगा। इस अवसर पर कलेक्टर श्री बनसोड़ ने विद्यार्थियों के साथ अपने अनुभवों को भी साझा किया। उन्होंने बच्चों का उत्साह बढ़ाने के लिए उनके साथ ग्रुप फोटो भी लिए। प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान समारोह में जांजगीर एवं सक्ती के जिला शिक्षा अधिकारी, क्रेडा के सहायक अभियंता श्री भानूप्रताप मिरे, जिला रोजगार अधिकारी सुश्री चारूचित्रा साय, अभिभावकगण, शिक्षक-शिक्षिकाएं और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद थे।उल्लेखनीय है कि 12वीं की बोर्ड परीक्षा में स्वामी विवेकानंद हायर सेकेण्डरी स्कूल करनौद जांजगीर के छात्र श्री अभिषेक कुमार डडसेना ने राज्य स्तर पर छठवां स्थान और 10वीं बोर्ड परीक्षा में लायंस इंग्लिश मीडियम हाई स्कूल चांपा जांजगीर के छात्रा कुमारी सृष्टि गौर ने राज्य स्तर पर आठवां एवं सरस्वती शिशु मंदिर हाई स्कूल चन्द्रपुर के छात्रा कुमारी प्रियंका सिदार ने राज्य स्तर पर दसवां स्थान प्राप्त कर जिले को गौरवान्वित किया है। इसी तरह कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा में 16 और 10वीं बोर्ड परीक्षा में 12 विद्यार्थियों ने जिले में दूसरे से दसवां स्थान प्राप्त कर जिले का सम्मान बढ़ाया। इसी क्रम में जिला प्रशासन द्वारा प्रतिभावान बच्चों को गुणवत्ता युक्त शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से संचालित शिखर एवं आकांक्षा योजना के तहत 17 विद्यार्थियों ने मेरिट में उत्तीर्ण होकर जिले का नाम रोशन किया। आकांक्षा योजना के तहत कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा में श्री स्वप्निल देवांगन, अलाउद्दीन, कुमारी कृतिका कुर्रे, श्री प्रफुल देवांगन, श्री परमेश्वर सूर्यवंशी, श्री सागर साहू, श्री लुकेश्वर वैष्णव, श्री पीतम साहू, कुमारी दुर्गेश्वरी कश्यप और शिक्षर योजना के तहत कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा में कुमारी मुस्कान शर्मा, कुमारी हेमलता पटेल, कुमारी दिव्यांनी रात्रे, श्री संजीव चन्द्रा, कुमारी गौरी पटेल, कुमारी गीतिका राठौर, ललिता पटेल और आरती साहू ने मेरिट में उत्तीर्ण होकर जिले का नाम रोशन किया।कार्यक्रम का संचालन श्री सतीश सिंह ने किया।
Check Also
सक्ती:- हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन (रजिस्टर्ड) के चीफ हिन्देश कुमार यादव का औचक दौरा में शा.प्रा.शाला इंदिरा आवास सेरो(मालखरौदा) में पदस्थ दो शिक्षकों में से एक शिक्षक का बूथ लेवल आफिसर आफिसर एवं अभिहित अधिकारी दोनों शिक्षको का एसआईआर निर्वाचन कार्य में ड्यूटी लगने के कारण शाला का तालाबंदी होने का स्थिति निर्मित होते देख कर एसडीएम को पत्र लिख कर अपने अधिकार क्षेत्र सम्बंधित विकासखण्ड के बीईओ से आवश्यक चर्चा कर एसआईआर कार्य के कारण तालाबंदी होने का स्थिति निर्मित होने वाले समस्त शा.प्रा.शालाओ का जानकारी मंगा कर उन शालाओं में तालाबंदी नही होने देने समीपस्थ शा.पू.मा.वि. के एक शिक्षक को तत्कालिक रुप से उन शालाओ का संचालन करने जिम्मेदारी सौंपने आदेश जारी करवाने की मांग…
🔊 Listen to this सक्ती(एचकेपी 24 न्यूज)।हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन (रजिस्टर्ड) के चीफ …
HKP24News Online News Portal