जांजगीर-चांपा(एचकेपी 24 न्यूज)। कलेक्टर श्री नीरज कुमार बनसोड़ की अध्यक्षता में जिला कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक संपन्न हुई। बैठक में उन्होंने विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में उन्होंने कहा कि खरीफ फसल हेतु किसानों द्वारा तैयारी प्रारंभ कर दी गई है। इस हेतु उन्होंने समितियों में खाद-बीज का भण्डारण एवं वितरण की जानकारी प्राप्त की। बैठक में उन्होंने कहा कि खरीफ-फसल हेतु किसानों को खाद बीज के लिए भटकना न पडे़ उन्हें निर्धारित अवधि में निर्धारित मात्रा में खाद बीज उपलब्ध होनी चाहिए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने समितियों में लक्ष्य के अनुरूप खाद-बीज का भण्डारण और वितरण करने के निर्देश दिये। खरीफ फसल हेतु शिविर आयोजित कर बीज का वितरण करने और बीजों के संरक्षण के लिए आवश्यक मार्गदर्शन देने के भी निर्देश दिये। इसी तरह उन्होंने किसानों के लिए मार्केंटिंग सेल का गठन करने और सहायता केन्द्र प्रारंभ करने के भी निर्देश दिये। इसी क्रम में उन्होंने खरीफ फसल क्षेत्राच्छादन की भी जानकारी प्राप्त की। पड़त भूमि में भी खरीफ फसल लेने हेतु किसानों को प्रेरित करने की बात कही। बैठक में उन्होंने मृदा स्वास्थ्य परीक्षण और मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण के भी जानकारी प्राप्त की। बैठक में उन्होंने नरवा, गरूवा, घुरवा और बाड़ी के विकास के लिए गठित समिति के कार्यो की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि नरवा, गरूवा, घुरवा और बाड़ी का प्रबंधन ग्रामीण अर्थव्यवस्था में गहराई से जुड़ा है। उन्होंने ग्रामीण अर्थव्यवस्था की प्रगति के लिए लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने के लिए संबंधितों को निर्देश दिये। बैठक में उन्होंने नहरों के माध्यम से निस्तारी एवं अन्य कार्याे के लिए तालाबों में पानी का भराव एवं साफ-सफाई के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की और आवश्यक निर्देश दिये। इसी क्रम में उन्होंने वर्षा ऋतु के पूर्व नगरीय निकायों द्वारा किये जा रहे कार्यो की भी समीक्षा की। बैठक में उन्होंने लोकसभा निर्वाचन 2019 के तहत 23 मई को आयोजित मतगणना के संबंध में विभिन्न विभागों को सौंपे गये कार्यो की प्रगति की जानकारी प्राप्त की और संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिये। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अजीत वसंत, अपर कलेक्टर श्री ए.के घृतलहरे एवं श्रीमती लीना कोसम, सभी अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी, सभी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं नगरीय निकायों के सभी मुख्य नगर पालिका अधिकारी उपस्थित थे।
Check Also
सक्ती:- डूमरपारा (बाराद्वार)हल्का पटवारी का मुख्यालय में निवास नहीं करने,कार्यालय आना-जाना करने का निर्धारित समय नही होने,सामान्य काम के लिए लोगों को 15-15/20-20 दिनो तक आज जाऊंगा कल जाऊंगा कार्यालय करके लोगों को घूमाने,मोबाईल कॉल से संपर्क करने पर आज बहुंत बीजी हूं कल देखता हूं परसों देखता हूं बोल कर लोगों को कार्यालय का चक्कर कटवा कर परेशान करने वाला पटवारी के खिलाफ जनहित का दृष्टिकोण से नियमानुसार उचित कार्यवाही कर पटवारी का मनमानी कार्य शैली में सुधार करवाने एवं मुख्यालय में निवास कराने सुनिश्चित करवाने नियमानुसार उचित कार्यवाही करने हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन (रजिस्टर्ड) के अध्यक्ष सुनिल कुमार बर्मन ने कलेक्टर एवं एसडीएम को लिखा पत्र…
🔊 Listen to this सक्ती(एचकेपी 24 न्यूज)।डूमरपारा (बाराद्वार)हल्का पटवारी का मुख्यालय में निवास नहीं करने,कार्यालय …
HKP24News Online News Portal