रायपुर(एचकेपी 24 न्यूज)।शुक्रवार 10 मई को सीजी बोर्ड कक्षा 10 वी एवं 12 वी के नतीजे घोषित कर दिए जाएगी।माध्यमिक शिक्षा मंडल में दोपहर 1 बजे नतीजे घोषित की जाएगी। उसके पश्चात् आधिकारिक वेबसाइटो से छात्र अपना परीक्षा परिणाम देख पाएंगे।
इन वेबसाइट्स के जरिए परिणाम देख सकते है-
– cgbse.nic.in
– results.cg.nic.in
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट results.cgbse.nic.in पर जाईए।उसके पश्चात् Class 10 exam, click on ‘High School (10th) Examination Result Year 2019 एंव (12th) Examination Result Year 2019’ पर क्लिक कीजिए।परीक्षा का रोल नंबर डालिए।सबमिट कीजिए।परिणाम कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा।उस परिणाम का प्रिंटआउट निकाल जरुर रख लीजिएगा।