जांजगीर-चांपा(एचकेपी 24 न्यूज)।कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नीरज कुमार बनसोड़ ने आज सोमवार 6 मई को जिला कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में मतगणना कार्य के लिए नियुक्त अधिकारी-कर्मचारियों की बैठक लेकर मतगणना कार्य के लिए किये जा रहे कार्यो की समीक्षा की। बैठक में उन्होंने कहा कि लोकसभा निर्वाचन के तहत इस माह की 23 तारीख को पाॅलिटेक्निक काॅलेज पेंड्रीभांठा में मतगणना होगी। मतगणना सुबह 8 बजे से प्रारंभ होगी। मतगणना कार्य के लिए नियुक्त अधिकारी-कर्मचारियों को मतगणना कार्य शुरू होेने के पूर्व अर्थात प्रातः 6:00 बजे मतगणना स्थल में उपस्थित होंने के निर्देश दिये।बैठक में श्री बनसोड़ ने कहा कि लोकसभा निर्वाचन हेतु मतगणना का कार्य बेहद संवेदनशील कार्य है। अतएव इसमें पूरी सतर्कता एवं पारदर्शिता बरतनें की आवश्यकता है। उन्हांेने मतगणना कार्य के लिए नियुक्त अधिकारियों को पूरी सावधानी के साथ एवं भारत निर्वाचन आयोग के नियमों का पूर्णतः पालन करते हुए कार्य करने के निर्देश दिये। बैठक में उन्होंने कहा कि मतगणना कार्य के लिए नियुक्त अधिकारी-कर्मचारियों का प्रशिक्षण का कार्य शीघ्र प्रारंभ होगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बनसोड़ ने कहा कि लोकसभा निर्वाचन हेतु मतगणना के लिए प्रत्येक विधानसभा के लिए 14-14 टेबल लगाये जाएंगे। प्रत्येक टेबल में एक गणना सुपरवाईजर, एक गणना सहायक तथा एक-एक माइक्रोआब्जर्वर मौजूद रहेंगे। बैठक में उन्होंने ईव्हीएम, व्हीव्हीपैट मशीन में किये गये शील्ड की जांच, गणना परिणाम पत्रक सहित मतगणना के विभिन्न आयोमों की जानकारी दी। बैठक में उन्होंने कहा कि मतगणना के दौरान मतगणना स्थल पर अधिकारी-’कर्मचारियों, प्रत्याशियो और उनके निर्वाचक अभिकर्ताओं तथा मीडिया के प्रतिनिधियों को मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं होगी। मीडिया के प्रतिनिधि केवल मीडिया सेंटर तक ही मोबाइल ले जा सकते हैं। बैठक में उन्होने कहा कि मीडिया सेंटर में दूरभाष और इंटरनेट की सुविधा के साथ फोटोकापीयर मशीन की सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होने मतगणना के दौरान सुरक्षा व्यवस्था, कानून व्यवस्था, मतगणना स्थल में बेरीकेटिंग,पार्किग व्यवस्था, साफ-सफाई, पेयजल, फायर ब्रिगेड व्यवस्था आदि के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अजीत वसंत, सहायक कलेक्टर एवं चांपा अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री राहुल देव, अपर कलेक्टर द्वय श्री ए.के. घृतलहरे एवं श्रीमती लीना कोसम, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बजरंग दुबे सहित लोकसभा निर्वाचन मतगणना कार्य के लिए नियुक्त अधिकारीगण उपस्थित थे।
Check Also
सक्ती:- डूमरपारा (बाराद्वार)हल्का पटवारी का मुख्यालय में निवास नहीं करने,कार्यालय आना-जाना करने का निर्धारित समय नही होने,सामान्य काम के लिए लोगों को 15-15/20-20 दिनो तक आज जाऊंगा कल जाऊंगा कार्यालय करके लोगों को घूमाने,मोबाईल कॉल से संपर्क करने पर आज बहुंत बीजी हूं कल देखता हूं परसों देखता हूं बोल कर लोगों को कार्यालय का चक्कर कटवा कर परेशान करने वाला पटवारी के खिलाफ जनहित का दृष्टिकोण से नियमानुसार उचित कार्यवाही कर पटवारी का मनमानी कार्य शैली में सुधार करवाने एवं मुख्यालय में निवास कराने सुनिश्चित करवाने नियमानुसार उचित कार्यवाही करने हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन (रजिस्टर्ड) के अध्यक्ष सुनिल कुमार बर्मन ने कलेक्टर एवं एसडीएम को लिखा पत्र…
🔊 Listen to this सक्ती(एचकेपी 24 न्यूज)।डूमरपारा (बाराद्वार)हल्का पटवारी का मुख्यालय में निवास नहीं करने,कार्यालय …
HKP24News Online News Portal