दंतेवाड़ा(एचकेपी 24 न्यूज)।विधायक भीमा मंडावी और चार जवानों को शहीद करने के लिए विस्फोटक लगाने वाला एक और नक्सली पुलिस के हत्थे चढ़ा। आठ लाख के इस इनामी नक्सली को शनिवार की सुबह डीआरजी और एसटीएफ की टीम ने किरंदुल थाना इलाके के गांव पेरपा के एक घर से गिरफ्तार किया।9 अप्रैल को श्यामगिरी मुख्य मार्ग पर आईईडी लगाने और विस्फोट के दौरान नक्सली लीडर वर्गीस, प्रदीप के साथ यह जीरो ग्राउंड पर मौजूद था। पुलिस के मुताबिक सरपंच पारा अरनपुर निवासी हिड़मा पिता हांदा कवासी मलांगिर एरिया कमेटी का एक्शन कमांडर है।साथ ही टेक्निकल टीम का प्रभारी तथा विस्फोटक लगाने में माहिर है। गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में हिड़मा ने बताया की 9 अप्रैल को भीमा मंडावी के वाहन पर हमला करने के लिए श्यामगिरी में विस्फोटक इम्प्लांट किया था। वारदात को अंजाम देने के लिए उसके साथ कटेकल्याण एरिया कमेटी का नक्सली लीडर वर्गीस, मुईया और प्रदीप जीरो ग्राउंड पर मौजूद थे।गिरफ्तार हिड़मा ने यह भी बताया कि 2 मई को ग्राम पेरपा और मड़कामीरास के बीच पुलिस से मुठभेड़ के दौरान वह भी मौजूद था। नक्सली मुईया को गोली लगने के बाद वह भाग निकला। लेकिन इसी दौरान पैर में मोच आ गई। जिसका इलाज कराने वह पेरपा के गुज्ज़ापारा में छिपा हुआ था।इस बारे में एस पी दंतेवाडा डॉ अभिषेक पल्लव ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि गुज्ज़ापारा में एक बड़ा नक्सली इलाज करा रहा है। इसके बाद डीआरजी और एसटीएफ टीम मौके पर घेराबंदी करते गिरफ्तार किया। जिसकी पहचान मलांगिर एरिया कमेटी के एक्शन टीम कमांडर हिड़मा के रूप में हुई। छग शासन की नीतियों के अनुसार उस पर आठ लाख का इनाम था।
Related Articles
Check Also
रायगढ़:-आवास दिवस के अवसर पर जनपद पंचायत रायगढ के ग्रामों में हुआ कार्यक्रम…
🔊 Listen to this रायगढ़(एचकेपी 24 न्यूज @सुनिल कुमार बर्मन)।आवास दिवस के अवसर पर जनपद …