Breaking News

जांजगीर-चांपा:-कलेक्टर ने की मतगणना स्थल में आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु नोडल और सहायक नोडल अधिकारियों की नियुक्ति…

जांजगीर-चांपा(एचकेपी 24 न्यूज)।लोकसभा निर्वाचन 2019 की मतगणना 23 मई को शासकीय पाॅलिटेक्निक काॅलेज पेड्रीभांठा में किया जाएगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नीरज कुमार बनसोड़ ने मतगणना स्थल में आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए नोडल और सहायक नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की है। उन्हांेने सम्पूर्ण मतगणना कार्य हेतु जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अजीत वसंत को नोडल अधिकारी और सहायक कलेक्टर एवं चांपा अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी श्री राहुल देव और सक्ती अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री युगल किशोर उर्वशा को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। इसी तरह कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले की पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारूल माथुर को मतगणना स्थल में सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी दी है। उन्होंने अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री ए.के. घृृतलहरे को कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गई है। श्री घृतलहरे के कार्य में संयुक्त कलेक्टर श्री एस एस पैेकरा और जांजगीर अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी सहयोग करेंगे। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अजीत वसंत मतगणना से संबंधित सम्पूर्ण प्रशिक्षण का दायित्व संभालेंगे। महिला कर्मियों एवं राजपत्रित अधिकारियों की आवास व्यवस्था एवं मतगणना स्थल में महिला कर्मियों के लिए आवश्यक व्यवस्था के लिए डिप्टी कलेक्टर श्रीमती मेनका प्रधान एवं जिला पंजीयक श्रीमती उषा साहू, मतगणना संबंधी सामाग्रियों की चेकलिस्ट अनुसार उपलब्ध कराने, स्टेशनरी एवं फोटोग्राफी इत्यादि व्यवस्था के लिए अपर कलेक्टर श्रीमती लीना कोसम को जिम्मेदारी दी गई है। अपर कलेक्टर श्रीमती कोसम के कार्य में भू अभिलेख के सहायक अधीक्षक श्री विनय पटेल सहयोग करेंगे। मतगणना हेतु फोटोकापी मशीन का आपरेटर आदि की व्यवस्था के लिए क्रेडा के सहायक अभियंता श्री भानूप्रताप मिरे, मतगणना संबंधी प्रपत्र निर्धारित प्रारूप में तैयार एवं उपलब्ध कराने के लिए जांजगीर अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी श्री के एस पैकरा एवं जिला सूचना विज्ञान अधिकारी श्री अमित अग्रवाल, मतगणना स्थल में बेरीकेटिंग तथा दिव्यांगों हेतु रैम्प की व्यवस्था एवं सहायता केन्द्र की स्थापना के लिए लेाक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता, मतगणना से संबंधित सभी अधिकारी-कर्मचारियों एवं अन्य को परिचय पत्र जारी करने की जिम्मेदारी डिप्टी कलेक्टर श्री इन्द्रजीत बर्मन को दी गई है। मतगणना की सम्पूर्ण  वीडियोग्राफी हेतु नायब तहसीलदार श्रीमती सीता शुक्ला और मतणगना स्थल में वाहन पार्किंग एवं वाहन व्यवस्था के लिए जिला परियोजना अधिकारी श्री यशवंत यादव, औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा विभाग के सहायक संचालक श्री आशुतोष पाण्डेय, ट्रेफिक के डीएसपी श्री परिहार और जांजगीर तहसीलदार श्री पी के गुप्ता को जिम्मेदारी दी गई है। मतगणना स्थल में साफ-सफाई, पेयजल व्यवस्था के लिए चांपा के तहसीलदार श्री रामविजय शर्मा, नगर पालिका जांजगीर-नैला एवं चांपा के मुख्य नगर पालिका अधिकारी, मतगणना स्थल में विद्युत व्यवस्था, दूरभाषएवं इंटरनेट व्यवस्था के लिए डिप्टी कलेक्टर श्री अन्वेश घृतलहरे, बीएसएनएल के डिविजनल इंजीनियर छत्तीसगढ़ विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड जांजगीर के अधिक्षण अभियंता और विद्युत यांत्रिकी विभाग के अनुविभागीय अधिकारी, मीडिया सेन्टर के लिए जनसंपर्क विभाग के सहायक संचालक, चिकित्सा व्यवस्था के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, मतगणना स्थल में खाद्य व्यवस्था के लिए जिला खाद्य अधिकारी श्री मनोज त्रिपाठी,  मीडिया सेंटर एवं आबजर्वर कक्ष में टीव्ही, कम्प्यूटर और इंटरनेट टेलीफोन की व्यवस्था के लिए आबकारी विभाग के सहायक आयुक्त एवं जिला शिक्षा अधिकारी को जिम्मेदारी दी गई है। इसी तरह कम्प्यूटर अनुप्रयोग, मतगणना परिणामों का सारणीकरण, मतगणना का परिणाम पत्रक तैयार करने की जिम्मेदारी जिला सूचना विज्ञान अधिकारी (एनआईसी) श्री अमित अग्रवाल औरजिला निर्वाचन कार्यालय के श्री प्रकाश थवाईत तथा फायर ब्रिगेड की व्यवस्था के लिए होमगार्ड के जिला सेनानी को जिम्मेदारी दी है।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

रायगढ़:-आवास दिवस के अवसर पर जनपद पंचायत रायगढ के ग्रामों में हुआ कार्यक्रम…

🔊 Listen to this रायगढ़(एचकेपी 24 न्यूज @सुनिल कुमार बर्मन)।आवास दिवस के अवसर पर जनपद …